मानसिक रोग विशेषज्ञ

डिप्रेशन या किसी मानसिक विकार के कारण

यूं तो अंधेरे में थोड़ा बहुत डर लगना सामान्य बात है लेकिन अगर ये डर ज्यादा बढ़ जाए तो ये एक तरह का मानोरोग बन जाता है, जिसे मनोविज्ञान की भाषा में निक्टोफोबिया कहते हैं। मनुष्य का अज्ञान से डर स्वाभाविक है और अंधेरे में भी हमें किसी चीज का ज्ञान नहीं हो पाता इसलिए डर लगता है। लेकिन कुछ लोगों को अंधेरे में ही कई तरह की आकृतियां दिखने लगती हैं या किसी इंसान के होने का आभास होता है, तो ये एक तरह का मनोविकार है।

 

हमें डर क्यों लगता है Read More : डिप्रेशन या किसी मानसिक विकार के कारण about डिप्रेशन या किसी मानसिक विकार के कारण

हाइड्रोसेफेलस है गंभीर मानसिक बीमारी, जानें इसके लक्षण और उपचार

हाइड्रोसेफेलस है गंभीर मानसिक बीमारी, जानें इसके लक्षण और उपचार

मस्तिष्क में ज्यादा मात्रा में सेरिब्रो स्पाइनल फ्लूड (सी.एस.एफ.) होने की स्थिति को हाइड्रोसेफेलस या जलशीर्ष कहते हैं। यह मर्ज दिमाग पर दबाव डालता है। आम भाषा में इस समस्या को दिमाग में पानी आने का मर्ज भी कहते हैं। यह रोग जन्म के पहले व जन्म के बाद कभी भी हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको इस बीमारी से जुड़ी सभी जानकारी अपने इस लेख के माध्‍यम से बता रहे हैं। इस जानकारी को हमारे साथ जाने-माने न्‍यूरो सर्जन डॉ. विकास शुक्ला ने सा‍झा किया है।

 

हाइड्रोसेफेलस के कारण Read More : हाइड्रोसेफेलस है गंभीर मानसिक बीमारी, जानें इसके लक्षण और उपचार about हाइड्रोसेफेलस है गंभीर मानसिक बीमारी, जानें इसके लक्षण और उपचार