कुंभ (Aquarius)

महीना: 
वर्ष: 
2019

कैरियर और व्यापारः अगस्त महीने में आप कैरियर व व्यापार के क्षेत्रों में अच्छे अवसरों की तलाश में रहेंगे। आप देखेंगे कि इस माह के पहले भाग से कैरियर को आगे बढ़ाने की चिंताएं बनी रहेंगी। जिससे आप कुछ परेशान रहेंगे। हालांकि इस माह के दूसरे व अंतिम भाग में आप अपने कैरियर व व्यापार के क्षेत्रों में उन्नति अर्जित करेंगे। जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। हालांकि इस माह के शेष भाग कुछ मुश्किल से रहेंगे।

प्रेम एवं सम्बंधः अगस्त महीने के पहले भाग में आप जहाँ आजीविका के प्रति सक्रिय रहेंगे। वहीं अपने घर को चमकाने में लगे रहेंगे। हालांकि आपको कुछ परेशानियां बनी रहेंगी। इस माह के प्रथम भाग से ही आप निजी संबंधों में साथी को रिझाने में सफल रहेंगे। जिससे परस्पर आत्मविश्वास और अच्छा रहेगा। इस माह के दूसरे भाग भी अनुकूल रहेंगे। किन्तु तीसरे भाग प्रतिकूल व अंतिम भाग अच्छे रहेंगे।

वित्तीय स्थितिः अगस्त माह के पहले भाग से ही आपको संबंधित आय के स्रोतों से अच्छा लाभ रहेगा। आपके द्वारा किए गए प्रयासों का अच्छा लाभ रहेगा। हालांकि आपको इस माह दूसरे भाग में अच्छा लाभ रहेगा। आप अपने विक्रय लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगे। हालांकि इस माह के तीसरे भाग में आपकी आमदनी पहले की अपेक्षा कम रहेगी। किन्तु इस माह के अंतिम भाग में आपकी आमदनी और बढ़ी हुई रहेगी।

शिक्षा एवं ज्ञानः इस अगस्त के महीने मे आप अपने अध्ययन के क्षेत्रों में अधिक ध्यान देते रहेंगे। जिससे आपको आने वाले समय में संबंधित विषयों में अच्छी सफलता रहेगी। हालांकि इस माह आप शुरू से ही अपने विषयों को तैयार करने में लगे रहेंगे। जिससे इस माह के दूसरे भाग में आपको कामयाबी रहेगी। किन्तु इस माह के तीसरे भाग में आपको कुछ परेशानी रहेगी। हालांकि अंतिम भाग अच्छे रहेंगे।

स्वास्थ्यः इस अगस्त महीने के पहले भाग से ही आप अच्छे सेहत से युक्त रहेंगे। आपकी नियमित व सधी हुई दिनचर्या का अनूठा लाभ रहेगा। जिससे आपके चेहरे की रौनकता बढ़ी हुई रहेंगी। हालांकि इस माह के दूसरे भाग से आपको शरीर में पीड़ाएं रहेगी। जिससे आप कुछ परेशान रहेंगे। इस माह के तीसरे भाग में आप पुनः सेहत को अच्छा बनाने में कामयाब रहेंगे। जिससे आपके कामों को पुनः गति प्राप्त रहेगी।

उपयोगी उपायः कुम्भ राशि के जातकों को निम्नांकित उपाय करने चाहिए, जो निश्चित ही फलदायक रहेगेः