संपर्क : 7454046894
टीकाकरण कराकर बच्च्ो को इससे बचाएं

डिफ्थीरिया से बच्चे को बचाने के लिए वैक्सीनेशन कराया जाता है। नियमित टीकाकरण में डीपीटी (डिप्थीरिया, परटूसस काली खांसी और टिटनेस) का टीका लगाया जाता है। एक साल के बच्चे को डीपीटी के तीन टीके लगते हैं। इसके बाद डेढ़ साल पर चौथा टीका और 4 साल की उम्र पर पांचवां टीका लगता है। टीकाकरण के बाद डिप्थीरिया होने की संभावना नहीं रहती है।