शराब पर डॉक्टरों की चिंता

शराब पर डॉक्टरों की चिंता

ब्रिटेन में डॉक्टरों का कहना है कि शराब के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगना चाहिए और इनमें वो विज्ञापन भी शामिल हैं जो शराब बनाने वाली कंपनियाँ खेल और संगीत के कार्यक्रमों को प्रायोजित करने के लिए करती हैं.

ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन यानी बीएमए ने कहा है कि शराब की बिक्री बढ़ाने वाले तरीक़ों पर रोक लगाना बेहद ज़रूरी है और इसमें शराब को कम क़ीमत पर बेचने जैसे प्रोत्साहनों पर रोक लगाना भी शामिल है.

डॉक्टरों का कहना है कि शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए उसकी क़ीमतें कम करने जैसी योजनाओं से शराब के उपभोग में बढ़ावा होता है इसलिए इन पर रोक लगनी चाहिए.

शराब बनाने वाली कंपनियाँ इसके विज्ञापन पर एक साल में लगभग 80 करोड़ पाउंड की भारी भरकम रक़म ख़र्च करती हैं. इसमें से लगभग एक चौथाई ही विज्ञापनों पर ख़र्च होती है बाक़ी कम क़ीमत पर शराब बेचने जैसे तरीक़ों पर ख़र्च होती है.

डॉक्टरों ने अब कहा है कि शराब के विज्ञापनों और अन्य लुभावने उपायों पर रोक लगाया जाना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि शराब सेवन अब ऐसे प्रमुख कारणों से एक बन गया है जिसकी वजह से कम उम्र में ही या तो मौत हो जाती है या कुछ लोग विकलांग हो जाते हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार धूम्रपान और उच्च रक्त चाप की वजह से सबसे ज़्यादा मौतें या विकलांगता होती है. उसके बाद शराब सेवन तीसरे स्थान पर है जिसकी वजह से ज़्यादा मौतें होती हैं.

शराब सेवन से होने वाली बीमारियों का इलाज करने के लिए ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा यानी एनएचएस को हर साल लगभग तीन अरब पाउंड की रक़म ख़र्च करनी पड़ती है.

हाल के वर्षों में ब्रिटेन में शराब सेवन की मात्रा तेज़ी से बढ़ी है और एक तिहाई वयस्क लोग डॉक्टरों द्वारा बताई गई सीमा से ज़्यादा शराब सेवन करता है.

लेकिन ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि शराब का विज्ञापन करने से ख़ासतौर से युवाओं पर जो बड़ा असर पड़ता है उस पर व्यापक चिंता भी जताई गई है.

रिपोर्ट में ध्यान दिलाया गया है कि शराब के विज्ञापन पर प्रतिवर्ष ख़र्च की जाने वाली लगभग 20 करोड़ पाउंड की रक़म भी काफ़ी महत्वपूर्ण है लेकिन विज्ञापन के तरीक़ों में हाल के समय में बहुत बदलाव आए हैं.

शराब की बढ़त

शराब सेवन की जाँच

Image captionब्रिटेन में युवाओं में शराब सेवन की बढ़ती लत पर चिंताएँ जताई गई हैं.

हाल के समय में शराब कंपनियाँ ख़ासतौर से खेल और संगीत की दुनिया को प्रायोजित करने के लिए उतर चुकी हैं. खेल और संगीत की दुनिया को सबसे ज़्यादा सहायता राशि वित्त क्षेत्र मुहैया कराता है और शराब कंपनियाँ उसके बाद दूसरे नंबर पर आ चुकी हैं.

बीएमए ने शराब के विज्ञापन और बिक्री बढ़ाने के अन्य उपायों पर बिल्कुल पाबंदी लगाए जाने का आहवान करते हुए कहा है कि शराब बेचने के घंटों में कमी करना और क़ीमतें घटाकर बेचने के चलन को भी रोकना होगा.

इसके लिए कहा गया है कि शराब की बिक्री की न्यूनतम क़ीमत तय होनी चाहिए. स्कॉटलैंड में ऐसा प्रस्ताव पहले से ही विचाराधीन है और ब्रिटेन के अन्य हिस्सों में भी अब इस पर विचार किया जा रहा है.

लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस तरह के प्रस्तावों का अभी तक यह कहते हुए विरोध किया है कि इस तरह की पहल स्वैच्छिक रूप से शराब उद्योग की तरफ़ से ही होनी चाहिए.

हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसे संकेत दिए थे कि अगर ज़रूरत पड़ी तो शराब की क़ीमतें कम करके बिक्री बढ़ाने पर रोक लगाने के लिए क़ानून भी बनाया जा सकता है.

 
Vote: 
No votes yet

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 48,416 10
2 कब्‍ज के उपचार के घरेलू उपाय 5,976 3
3 गुप्तांगो या बगलों के बालों की सफाई का महत्व 42,257 3
4 जाने हाइपर सेक्सुअलिटी के बारे में सबकुछ 340 2
5 माइग्रेन के दर्द से बचाता है ये आहार 3,856 2
6 किडनी में सूजन आना है वीर्य वेग रोकने के नुकसान 695 1
7 महिलाएं बिना शारीरिक सम्बन्ध बनाये हो रही है प्रेग्नेंट, जानें कारण 44,864 1
8 ज्यादा देर तक सेक्स करने की आयुर्वेदिक दवा 2,342 1
9 सप्ताह में इतनी बार सेक्स करना जरूरी है 46,040 1
10 लिंग को बड़ा लम्बा और मोटा करने के घरेलू उपाय 212,578 1
11 बवासीर का आयुर्वेदिक इलाज 37,684 1
12 स्पर्म काउंट कितना होना चाहिए 90,158 1
13 ज्यादा पानी पीने के नुकसान से हो सकती है किडनी की बीमारी 117 1
14 अच्छे पाचन तंत्र के लिए दिन भर गर्म पानी पिएं 95 1
15 RO हटाओ, तुलसी लगाओ 6,379 1
16 कच्ची प्याज खाने के फायदे पाचन में 94 1
17 सोरायसिस के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज 5,441 1
18 लंबे समय तक सेक्स करने के लिए स्टार्ट-स्टॉप मेथड 151 1
19 चमेली के फूल के आयुर्वेदिक गुण 96 1
20 नवरात्र व्रत के दौरान कौन से पेय पदार्थों का सेवन करें 287 1
21 पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित करने के लिए पानी का जग पास में रखें 21,566 1
22 सिर दर्द को ठीक करने के लिए केला खाएं 150 1
23 कब सेक्स के लिए पागल रहती है महिलाएं 268,649 1
24 पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से नुकसान नहीं बल्कि होते हैं फायदे 80,856 1
25 लहसुन रात को तकिये के नीचे रखने का जादू 90,701 1
26 स्वास्थ्य पर हस्तमैथुन के नुकसान 314 0
27 पान के पत्ते कामोत्तेजना बढ़ाने में भी सहायक होते हैं। 4,565 0
28 झुर्रियां दूर करने के घरेलू उपाय 5,335 0
29 वीर्य पतला होने के कारण और उपाय 186 0
30 हनीमून पर जाने के लिए टिकट बुक करें 186 0
31 धातु रोग की घरेलू दवा लौकी का जूस 451 0
32 सिरदर्द में क्या नहीं खाना चाहिए 144 0
33 प्रोटेक्‍शन के बिना गर्भवती होने से बचने के लिए बर्थ कंट्रोल पैच 205 0
34 पीलिया होने पर घरेलु इलाज 9,234 0
35 खांसी में तुरंत लाभ के लिए घर पर ही आजमाएं ये नुस्खे 198 0
36 डैंड्रफ या रूसी से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू नुस्खे 1,942 0
37 यौन क्रिया में दर्द का कारण प्रारंभिक गर्भावस्‍था से 699 0
38 चंदन के फायदे 4,546 0
39 दर्दनाक स्खलन का कारण हो सकती है पुडेंडल न्यूरोपैथी 167 0
40 डॉक्‍टर से परामर्श के बाद ही दे दवाएं 142 0
41 शहद में छिपा है सेहत का राज़ 3,594 0
42 यह महत्वपूर्ण क्यों है? 218 0
43 थायराइड के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज 1,551 0
44 विटामिन डी के फ़ायदे 3,985 0
45 शीघ्रपतन कैसे होता है? 150 0
46 शरीर में जमी गन्दगी कैसे निकाले 212 0
47 पति-पत्नी में गृह कलेश निवारण हेतु समस्या का पहले ही समाधान खोजें 135 0
48 नीम और उसके फायदे 7,872 0
49 गर्भवती होने के लिए कब करना चाहिए सेक्स? 138 0
50 প্রায়শই ঘাড়ে ব্যথা থাকে তাই এই অভ্যাসগুলি পরিবর্তন করুন 3,023 0