संपर्क : 7454046894
वॉकमैन के युग का समापन
![वॉकमैन के युग वॉकमैन के युग](https://in.hayatbar.com/sites/in.hayatbar.com/files/technology/%E0%A4%B5%E0%A5%89%E0%A4%95%E0%A4%AE%E0%A5%88%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%97.jpg)
वॉकमैन वर्ष 1979 में पहली बार बाज़ार में आया था. सोनी एक ऐसा कैसेट प्लेयर बाज़ार में लाई जिसे लोग अपने साथ कहीं भी ले जा सकते थे. संगीत प्रेमियों के लिए ये एक क्रांतिकारी उपकरण था और युवा पीढ़ी के बीच ये बहुत ही लोकप्रिय हुआ. लोग अपनी पसंद के संगीत का कैसेट लगाकर कहीं भी उसका आनंद उठा सकते थे. संगीत सुनने के लिए उन्हे घर पर होना ज़रूरी नहीं था.
लेकिन तकनीक ने प्रगति की और जब बाज़ार में सीडी आए तो लोगों को कैसेट उठाकर ले जाना भारी लगने लगा.
जीवनशैली
सोनी ने कैसेट की जगह सीडी प्लेयर बनाने शुरू कर दिए.
लेकिन अब जीवन शैली बहुत बदल चुकी है और शायद ही कोई वॉकमैन और कैसेट लेकर चलना पसंद करता हो.
आइपॉड और एमपी3 प्लेयर के युग में भी सोनी कंपनी वॉकमैन बेच रही है ये जानकर लोगों को हैरानी ही होगी.
अब तक 220,000000 वॉकमैन बिक चुके हैं लेकिन जापान में इनका निर्माण बंद हो चुका है.
सोनी का कहना है कि वो उन देशों के लिए सीडी और एमपी3 प्लेयर वाले वॉकमैन बनाती और बेचती रहेगी जहाँ उनकी मांग है.