रॉकेट की स्पीड से चलेगा आपका स्मार्टफोन जब अपनाएंगे ये तरीका, कभी नहीं होगा मोबाइल स्लो

अगर आप भी फोन के स्लो होने से परेशान हैं तो हम आपको कुछ बेहद उपयोगी टिप्स दे रहे हैं जिसके चलते आप यह जान पाएंगे कि आपके फोन में मौजूद कौन-सी ऐप डिवाइस की रैम और स्टोरेज की ज्यादा खपत कर रही है।
 
Smartphone Slow Issue
हाइलाइट्स:
स्मार्टफोन स्लो होने से हैं परेशान
इस तरह पता लगा पाएंगे परेशानी का कारण
चंद स्टेप्स में ही हो जाएगा काम

Birthday Gift for Her : ग्रलफ्रेंड, बहन या दोस्त के लिए पर्फेक्ट है ये गिफ्टिंग आईडिया
नई दिल्ली। आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। लोग कोरोना के चलते घर पर कैद हैं जिसके चलते वे अपना काफी समय स्मार्टफोन पर बिता रहे हैं। फोन के लगातार इस्तेमाल से इसकी स्पीड कई बार स्लो हो जाती है जिससे हमें फोन को इस्तेमाल करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सोशल मीडिया ऐप्स और आपके फोन में मौजूद हाई ग्राफिक्स वाले गेम्स फोन की रैम और स्टोरेज को बहुत कंज्यूम करते हैं। इसके चलते फोन में हैंग और लैग का इश्यू भी बढ़ जाता है।

चुपके-चुपके किससे बात कर रहा है आपका पार्टनर, कॉल्स से मैसेज तक इस तरह चुटकियों में लगाएं पता

कई बार हम कुछ ऐसी ऐप्स को फोन में डाउनलोड कर लेते हैं जो फोन की परफॉर्मेंस पर खराब असर डालती हैं। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि ऐसी कौन-सी ऐप्स आपके फोन में मौजूद हैं जो फोन को स्लो करती हैं। अगर आप भी फोन के स्लो होने से परेशान हैं तो हम आपको कुछ बेहद उपयोगी टिप्स दे रहे हैं जिसके चलते आप यह जान पाएंगे कि आपके फोन में मौजूद कौन-सी ऐप डिवाइस की रैम और स्टोरेज की ज्यादा खपत कर रही है।

इस तरह करें पता:
सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। फिर स्टोरेज और मेमोरी में जाएं।
इसमें स्टोरेज लिस्ट आपको दिखाई देगी जिसमें आप यह देख पाएंगे कि आपके फोन में ऐसी कौन-सी ऐप है जो स्टोरेज की सबसे ज्यादा खपत कर रही है।
हर फोन में यह विकल्प अलग नाम से मौजूद होता है। जैसे Samsung के फोन्स में यह Device Care के नाम से है।
फिर आपको मेमोरी पर टैप करना होगा। यहां आपको वो ऐप्स दिखाई देंगी जो फोन की स्टोरेज और बैटरी दोनों की ही खपत कर रही हैं।
Smartphone Slow.

यहां आपको Clean Now का विकल्प दिया गया होगा। इस पर टैप कर दें। जो भी ऐप्स बैकग्राउंड में एक्टिव होंगी वो बंद हो जाएंगी और स्पेस फ्री हो जाएगा।
Smartphone Slow 2.

यह करने के बाद एक बार बैक जाएं और बैटरी पर टैप करें। यहां से आप बैटरी को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं जिससे बैटरी कम खपत होगी।
Smartphone Slow 3.

साथ ही अगर आपके फोन में अगर कोई ऐसी ऐप है जिसका कोई काम नहीं है लेकिन फिर भी आपके फोन में मौजूद हैं तो उन्हें अनइंस्टॉल कर दें। इससे फोन की स्टोरेज फ्री होगी और फोन के स्लो होने की दिक्कत भी खत्म होगी।
यह भी ध्यान रखें कि फोन को दिन में एक बार आराम जरूर दें यानी फोन को दिन में एक स्विच ऑफ जरूर करें।

ऑनलाइन क्या किया है सर्च किसी को कानों कान नहीं होगी खबर, इस तरह Chrome से अभी डिलीट करें अपनी हिस्ट्री

इस तरह बढ़ाएं स्पेस:

अगर आप एसडी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ ऐप्स या फोटोज/वीडियोज उसमें ट्रांसफर कर सकते हैं। नहीं तो, फोटोज/वीडियोज को क्लाउड स्टोरेज में सेव कर फोन को खाली कर सकते हैं।

Vote: 
No votes yet