मुस्कुराइए आप ऑफिस में हैं:कैनन

मुस्कुराइए आप ऑफिस में हैं:कैनन के इस कैमरे के सामने मुस्कुराने पर ही ऑफिस में मिलेगी एंट्री, कंपनी का दावा- 100% कर्मचारी खुश रहेंगे

कोविड-19 महामारी की वजह से दुनियाभर के लोग डरे हुए हैं। इसका तनाव भी उनके चेहरे साफ दिखाई दे जाता है। लोगों के चेहरे से इसी तनाव को दूर करने के लिए चीनी कंपनी कैनन ने AI (अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) बनाई है। कंपनी का दावा है कि ये AI टेक्नोलॉजी लोगों के चेहरे पर खुशी बिखेर देगी।

कंपनी नए एक्सपेरिमेंट करने में माहिर
कैमरा बनाने वाली कंपनी कैनन हमेशा ही इनोवेटिव प्रोडक्ट्स बनाती रहती है। कंपनी फ्यूचर टेक्नोलॉजी के लिए भी कई पेटेंट्स करा चुकी है। इस बार कंपनी ने ऐसा कैमरा डिजाइन किया है जो ऑफिस कर्मचारियों की स्माइल को ट्रैक करेगा। कैमरा से इस बात का भी पता चलेगा कि कौन सा कर्मचारी कितना खुश है।

कंपनी ने अपने ऑफिस में लगाया ये कैमरा
कैनन ने लोगों की खुश करने वाले कैमरा की शुरुआत अपने ही ऑफिस से की है। कंपनी का कहना है कि इसमें स्माइल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये कर्मचारियों के स्माइली फेस को पहचान लेगी और इसके बाद ही उन्हें ऑफिस के अंदर आने देगी। कंपनी का मानना है कि इससे कर्मचारियों को 100% तक खुश रख सकते हैं। जो लोग तनाव में हैं उनकी भी खुशी वापस लाई जा सकती है।

कर्मचारियों की सभी गतिविधियों पर नजर होगी

चीनी कंपनियां इस AI टेक्नोलॉजी की मदद से अपने कर्मचारियों पर नजर रख रही हैं। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी CCTV कैमरों से ये भी देखेगी कि कौन सा कर्मचारी लंच ब्रेक के लिए कितना समय ले रहा है। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि स्माइल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी का खुलासा साल 2020 में किया गया था, लेकिन उस समय यह कम फेमस हुई थी।

कंपनी के कर्मचारी इससे खुश नहीं हैं
कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि इससे ऑफिस में हमारी हर एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही है। ये भावनाओं से भी खेल रहा है, क्योंकि कई बार दुखी होने के बाद भी हमें कैमरा के सामने हंसना पड़ता है। इससे कर्मचारियों को एल्गोरिथ्म बेस्ड कर दिया गया है।

कंपनी ने इसे पॉजिटिव कदम माना
कंपनी की वेबसाइट निक्की एशिया के मुताबिक, इससे कर्मचारियों में पॉजिटिव माहौल रहेगा। ज्यादातर लोग स्माइल करने में हिचकिचाते हैं। जब उन्हें ऑफिस में मुस्कुराने की आदत हो जाएगी तो ऐसा नहीं होगा। इससे लोगों में प्राइवेसी को लेकर भी खतरा बढ़ेगा। हालांकि, इससे इंटरनेशनल मार्केट में कंपनी की बुरी छवि बन सकती है।

 
 
 
Vote: 
No votes yet