अमेजन का मशीन लर्निंग प्रोग्राम लॉन्च

अमेजन का मशीन लर्निंग प्रोग्राम लॉन्च

अमेजन का मशीन लर्निंग प्रोग्राम लॉन्च:टेक्नोलॉजी में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगी मदद, कोर्स में ग्राफिक्स के जरिए बिजनेस मॉडल को समझाने में मदद मिलेगी

 

अमेजन इंडिया ने स्टूडेंट के लिए इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसमें मशीन लर्निंग के बारे में स्टूडेंट को बताया जाएगा। ताकि स्टूडेंट की स्किल्स को इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल किया जा सके। साथ ही इंडस्ट्रीज की नई टेक्नोलॉजी में शानदार करियर बना सकें। इनके पाठ्यक्रम में फंडामेंटल कॉन्सेप्ट को शामिल किया जाएगा। जबकि तीन दिन के कोर्स में इंडस्ट्रीज के प्रैक्टिकल एप्लीकेशन के बारे में बताया जाएगा।

मशीन लर्निंग समर स्कूल प्रोग्राम
इस प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से चुना जाएगा। जो कि इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के बैचलर्स, मास्टर्स या PHD करने वाले स्टूडेंट्स के लिए होगी। टेक के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को लिया जाएगा। जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे, IIT खड़गपुर, IIT दिल्ली, अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) हैदराबाद, बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (BITS), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) तिरुचिरापल्ली और अन्ना विश्वविद्यालय के कैम्पस शामिल हैं।

ग्राफिक्स के जरिए बिजनेस मॉडल को समझाया जाएगा
स्टूडेंट को मशीन लर्निंग की एडवांस टेक्निक के बारे में पता चलेगा। ग्राफिक मॉडल के बारे में सीखने को मिलेगा। e- कॉमर्स के क्षेत्र में जैसे डिमांड का पहले अनुमान लगाना, कैटलॉग क्वलिटी, सर्च रैंकिंग और ऑनलाइन विज्ञापन का पता लगाना सिखाया जाएगा। वे अमेजॉन रिसर्च डेज की कंफ्रेस को भी एक्सेस कर सकते हैं। जिन्हें मशीन लर्निंग क्षेत्र के एक्सपर्ट टेक्नोलॉजी ट्रेड्स को प्रेजेंटेशन के जरिए समझाएंगे।

स्टूडेंट को वर्चुअल क्लासरूम ट्यूटोरियल मिलेगा
अमेजन इंडिया टेक कैंपस के स्टूडेंट के बैच को वर्चुअल क्लासरूम ट्यूटोरियल देगा। जिसमें वैज्ञानिक से सवाल जवाब का सेशन रखा जाएगा। अमेजन के मशीन लर्निंग वाइस प्रेसिडेंट राजीव रस्तोगी ने कहा कि स्टूडेंट इसके जरिए इंडस्ट्रीज के नए ट्रेंड के बारे में जानेंगे। इसके लिए कंपनी यूनिवर्सिटीज के साथ बात कर रहे हैं। उन स्टूडेंट के नाम देने को कहा गया है जो इसे सीखना चाहते हैं।

प्रोड्क्ट के इमेज और नाम अलग होने वाली गलती को रोका जा सकेगा
ब्लॉग में अमेजन इंडिया मशीन लर्निंग टीम इनोवेशन पर काम कर रही है। भारत में अमेजन के वैज्ञानिकों ने जो कैटलॉग बनाया है, इसे पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें टाइटल, इमेज और बैकफिलिंग को ठीक किया जाएगा। यह ध्यान दिया जाएगा कि इमेज और टाइटल अलग न हों। अमेजन इंडिया मशीन लर्निंग एल्गोरिथ्म भारत में क्वालिटी को बढ़ाएगा। उन मार्केट प्लेस को पहचानने में आसानी होगी जो खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाते हैं। सर्च रैंकिंग में फीचर की डिलीवरी स्पीड में मदद मिलेगी।

Vote: 
No votes yet