संपर्क : 7454046894
एपल WWDC 2021
![एपल WWDC 2021 एपल WWDC 2021](https://in.hayatbar.com/sites/in.hayatbar.com/files/technology/apple-wwdc-2021-keynote-live-and-event-all-update-_1623092003.jpg)
एपल WWDC 2021:आईफोन एयरपोर्ट पर डिजिटल आईडी का काम करेगा, बिना इंटरनेट चलेगा सीरी; जानिए इवेंट में क्या-क्या हुआ?
एपल ने सोमवार देर रात शुरू हुई वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस में अपने कई नए ओएस और ऐप अपडेट का एलान कर दिया। कंपनी ने अपने डेवलपर्स के लिए iOS 15 का प्रिव्य जारी कर दिया है। टेस्टिंग होने के बाद इसे दूसरे यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। जल्द ही अमेरिकी एयरपोर्ट पर आपका आईफोन डिजिटल आईडी के तौर पर काम करेगा। कोविड-19 महामारी की वजह से ये इवेंट वर्चुअली हो रहा है। इवेंट 7 से 11 जून तक चलेगा। आइए देखते हैं इवेंट में क्या-क्या हुआ....
iOS 15 का प्रिव्यू जारी किया
पहले से ऐसा माना जा रहा था कि कंपनी इस इवेंट में iOS 15 की बात कर सकती है। इस ओएस में शामिल कई ऐप्स के बारे में कंपनी ने अलग से डिटेल बताई। फेसटाइम को ऑडियो और वॉयस आइसोलेशन के साथ कुछ अहम अपडेट मिले हैं। खासकर बातचीत को ज्यादा इफेक्टिव बनाने के लिए बैकग्राउंड शोर को कम करने में मदद मिलती है।
टेक्स्ट नोटिफिकेशन और बड़े ऐप आइकन पर कॉन्टैक्ट फोटो के साथ नोटिफिकेशन को एक नया रूप मिलता है। iOS 15 में नए फिल्टर मोड मिलेंगे, जिन्हें फोकस कहा जा रहा है। इससे आप विभिन्न गतिविधियों के दौरान कौन-सी सूचनाएं दिखाई देना है, इसे कस्टमाइज कर पाएंगे। ये सेटिंग सभी डिवाइस में सिंक हो जाएंगी।
फेसटाइम में आए कई फीचर्स
एपल ने अपने वीडियो और म्यूजिक शेयर फेसटाइम ऐप में नया कॉलिंग शेयरप्ले फीचर जोड़ा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स कॉल पर अन्य सभी के साथ सिंक किए गए कंटेंट को देखने या सुनने में सक्षम होंगे। या तो कॉल पर रहते हुए एपल टीवी डिवाइस पर कंटेंट कास्ट करके या पिक्चर इन पिक्चर का यूज करके एक ही स्क्रीन पर दोनों को देख पाएंगे।
शेयरप्ले सिर्फ एपल टीवी और म्यूजिक तक ही सीमित नहीं रहेगा। यह एक API है जिसमें डेवलपर्स अपनी सर्विसेस को एकीकृत कर सकते हैं। डिज्नी प्लस, हुलु, टिकटॉक और बहुत कुछ पहले से ही बोर्ड पर मौजूद हैं। यह सुविधा उन यूजर्स के लिए भी होगी, जो वेब के लिए नए घोषित फेसटाइम का उपयोग करके कॉल में शामिल हो रहे हैं।
अब फेसटाइम कॉल Spatial ऑडियो सपोर्ट के साथ आएगा। इससे कॉल काफी नेचुरल और स्मूथ हो जाएगी। जब स्क्रीन पर लोगों का झुंड होगा, तब भी आवाज एकदम साथ सुनाई देगी। फेसटाइम वॉइस आइसोलेशन के साथ बेहतर काम करेगा और बैकग्राउंड नॉइज को बंद कर देगा। यूजर वॉइस आइसोलेशन के बजाय वाइड स्पेक्ट्रम ऑडियो का उपयोग कर सकते हैं।
अब इसमें ग्रिल व्यू मिलेगा। वहीं, पोर्ट्रेट मोड भी मिलेगा, जो बैकग्राउंड को ऑटोमैटिकली ब्लर कर देगा। यूजर कॉल में शामिल होने के लिए "फेसटाइम लिंक" बना सकते हैं। यह एंड्रॉइड, विंडोज और वेब पर काम करता है।
एपल एयरपॉड्स सुनने और खोजने में आसान हुए
एपल ने घोषणा की है कि iOS 15 के साथ एयरपॉड्स की क्वालिटी में भी कई सुधार होंगे। इसमें आपसे बात करने वाले लोगों की आवाज को बढ़ावा देने की कैपेसिटी के साथ बेहतर फाइंड माय सपोर्ट और नोटिफिकेशन की विस्तृत रेंज शामिल है।
कंपनी का कहना है कि कन्वर्सेशन बूस्ट फीचर उन लोगों की मदद करेगा, जिन्हें बात करते समय दूसरे लोगों की आवाज सुनने में कठिनाई होती है। यह स्लाइडर्स के साथ आपके सामने वाले व्यक्ति की आवाज को अलग करने की कोशिश करेगा।
एयरपॉड्स पहले से ही मैसेज और टेक्स्ट की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन अब वे अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं को पढ़ने की क्षमता प्राप्त कर रहे हैं। ये मैक मशीन और एपल टीवी पर भी सपोर्ट करेंगे।
आसानी से खो जाने वाले हेडफोन को फाइंड माय कैपेसिटी भी मिल रही हैं, जिसमें एयरटैग जैसा निकटता सीन शामिल है। जो आपको बताता है कि आपका डिवाइस कितनी दूर हैं। यदि आपके एयरपॉड्स छूट जाते हैं तब आपका फोन आपको अलर्ट कर देगा।
जल्द ही एयरपोर्ट पर आईफोन ID का काम करेगा
एपल ने अपने वॉलेट ऐप के लिए अपडेट की घोषणा की है। इस अपडेट के बाद आप यूएस एयरपोर्ट पर अपने आईफोन को डिजिटल आईडी के तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे। कंपनी ने दिखाया कि आप अमेरिकी राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस या राज्य आईडी को कैसे स्कैन कर पाएंगे। जिसे बाद में एन्क्रिप्ट किया जाएगा और आईफोन के सुरक्षित एन्क्लेव में स्टोर किया जाएगा।
कंपनी का कहना है कि वह TSA के साथ काम कर रही है, ताकि आईफोन को एयरपोर्ट सुरक्षा चौकियों पर पहचान के रूप में इस्तेमाल किया जा सके। वह होटलों को एपल वॉलेट के माध्यम से रूम की चाबियों की अनुमति देने के लिए काम कर रही है। जिससे आप होटल में पहुंचने से पहले कमरे की चाबी कलेक्ट कर सकते हैं। वॉलेट ऐप में होम कीज और वर्क कीज के आने की भी घोषणा की गई।
एपल ने मेल और सफारी में प्राइवेसी फीचर जोड़ा
एपल हमेशा से ही यूजर की प्राइवेसी सिक्योरिटी पर ध्यान देती रही है। ऐसे में कंपनी ने WWDC 2021 में मेल और सफारी में पावरफुल प्राइवेसी फीचर्स को जोड़ा है।
कंपनी ने मेल ने ट्रैकिंग पिक्सल की घोषणा की है, जिसे कुछ ईमेल में शामिल किया जा सकता है ताकि तीसरे पक्ष को यह जानकारी मिल सके कि उनके मैसेज कब खोले गए हैं। मेल में भी एपल ने यूजर्स की प्राइवेसी का ज्यादा पुख्ता किया है। सॉफ्टवेयर के प्रबंधक केटी स्किनर के अनुसार, अब डिफॉल्ट तौर पर यूजर IP ऐड्रेस छिपा सकेगा।
बिना इंटरनेट काम करेगा एपल सीरी
एपल का डिजिटल असिस्टेंट सीरी अब डिफॉल्ट तौर से ऑडियो ऑन-डिवाइस को प्रोसेस करेगा। यानी आप इंटरनेट कनेक्शन के बिना ही इसका उपयोग कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि अपग्रेड सीरी ज्यादा रिस्पॉन्सिव होगा।
एपल का कहना है कि ऑडियो डिवाइस पर सीरी के इस्तेमाल ज्यादा प्राइवेट हो जाएगा। यह क्लाउड पर डेटा भेजने के बजाय, डिवाइस पर मशीन लर्निंग सुविधाओं को लागू करने के लिए कंपनी की वैल स्टेबिलिस्ड प्रिफिरेंस का इम्पलिमेंट करता है।
नए हेल्थ फीचर्स के साथ watchOS 8 का एलान
एपल ने watchOS 8 की घोषणा की है, जो एपल वॉच के लिए कंपनी लेटेस्ट ओएस है। नया सॉफ्टवेयर पिछले साल के watchOS 7 का अपग्रेड वर्जन है। यह डेवलपर्स के लिए अपने ऐप्स का परीक्षण करने के लिए सबसे पहले उपलब्ध होने जा रहा है। बाद में इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज किए जाने की उम्मीद है।
एपल एक नया माइंडफुलनेस ऐप शुरू कर रहा है। ब्रीद ऐप आपको दिन भर सांस लेने के लिए प्रेरित करता है। यह आपको आराम करने में मदद करने के लिए नए एनिमेशन और अन्य सुविधाए जोड़ रहा है।
फिटनेस ऐप पर ताई ची और पाइलेट्स के लिए वर्कआउट के कई टाइप्स मिल रहे हैं। एपल वॉच का हेल्थ ऐप आपकी सांस लेने की दर को ट्रैक करेगा और आपको सूचित करेगा कि क्या यह आपके सामान्य पैटर्न से बाहर है।