संपर्क : 7454046894
अब याहू का नाम हो जाएगा 'अल्ताबा'!
याहू दुनिया के सबसे पॉपुलर सर्च इंजन में से एक है। गूगल के बाद याहू का ही नाम लिया जाता है। लेकिन कुछ समय से घाटे में चल रही इस कंपनी में काफी कुछ बदलने वाला है। जिसमें सबसे पहले आता है इसका नाम, अब आपका प्यारा याहू जल्द ही याहू से बदलकर अल्ताबा होने जा रहा है।
याहू कुछ समय से घाटे में है, जिसके चलते कंपनी अपनी डिजिटल सेवाओं को वेराइजन कम्युनिकेशन को बेचने जा रही है। जिसमें ईमेल, वेबसाइट, मोबाइल ईपीएस और एडवरटाइजिंग टूल्स आदि शामिल होंगे।
याहू के 10 मेम्बर वाले बोर्ड में सीईओ मेरिसा मेयर को मिलाकर चार डायरेक्टर हैं। यदि वेराइजन डील होती है, तो यह सभी इस्तीफ़ा दे देंगे।