गर्भवती महिला की देखभाल

सावधान! प्रेग्नेंट हैं, तो दूर रहें माइक्रोवेव और मोबाइल से

जी हां प्रेग्नेंट महिलाओं को न केवल माइक्रोवेव से, बल्कि मोबाइल से भी दूर रहना चाहिए। हैरत होगी यह जानकर कि गर्भ में पल रहा बच्चा इन चीजों से डरता है। बात करें मोबाइल की, तो फोन की घंटी या वाइब्रेशन गर्भ में पल रहे बच्चे को डराती है। इससे कई बार उसकी नींद टूटती है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं। रिसर्च में यह बात सामने आई है। न्यूयॉर्क  के  विकोफ हाइट्स मेडिकल सेंटर के  शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि छठे से नौंवे माह का गर्भस्थ शिशु मोबाइल की घंटी बजने पर एकदम चौंकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि मोबाइल ऐसी जगह रखें जहां से उसकी घंटी की आवाज गर्भस्थ बच्चे को न सुनाई दे।

  Read More : सावधान! प्रेग्नेंट हैं, तो दूर रहें माइक्रोवेव और मोबाइल से about सावधान! प्रेग्नेंट हैं, तो दूर रहें माइक्रोवेव और मोबाइल से