गर्भवती महिला का खान पान

गर्भावस्था के दौरान क्या फ्लू की दवाईयां लेना सुरक्षित है?

गर्भावस्था के दौरान क्या फ्लू की दवाईयां लेना सुरक्षित है?

यदि आप गर्भवती महिला हैं तो आपके मन में यह विचार अवश्य आता होगा कि कहीं किसी बीमारी से मैं और मेरा बच्चा प्रभवित न हों, है न? गर्भावस्था वह समय होता है जब महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की अतिरिक्त देखभाल करने की आवश्यकता होती है क्योंकि उसे अपने साथ साथ अपने अन्दर पल रहे बच्चे की सुरक्षा का ध्यान भी रखना होता है।

यही कारण है कि जब आप गर्भवती होती हैं तब आपको अपने स्वास्थ्य की अतिरिक्त देखभाल करने की आवश्यकता होती है और विशेष रूप से आपको संक्रामक बीमारियों से बचना होता है। Read More : गर्भावस्था के दौरान क्या फ्लू की दवाईयां लेना सुरक्षित है? about गर्भावस्था के दौरान क्या फ्लू की दवाईयां लेना सुरक्षित है?

सावधान! प्रेग्नेंट हैं, तो दूर रहें माइक्रोवेव और मोबाइल से

जी हां प्रेग्नेंट महिलाओं को न केवल माइक्रोवेव से, बल्कि मोबाइल से भी दूर रहना चाहिए। हैरत होगी यह जानकर कि गर्भ में पल रहा बच्चा इन चीजों से डरता है। बात करें मोबाइल की, तो फोन की घंटी या वाइब्रेशन गर्भ में पल रहे बच्चे को डराती है। इससे कई बार उसकी नींद टूटती है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं। रिसर्च में यह बात सामने आई है। न्यूयॉर्क  के  विकोफ हाइट्स मेडिकल सेंटर के  शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि छठे से नौंवे माह का गर्भस्थ शिशु मोबाइल की घंटी बजने पर एकदम चौंकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि मोबाइल ऐसी जगह रखें जहां से उसकी घंटी की आवाज गर्भस्थ बच्चे को न सुनाई दे।

  Read More : सावधान! प्रेग्नेंट हैं, तो दूर रहें माइक्रोवेव और मोबाइल से about सावधान! प्रेग्नेंट हैं, तो दूर रहें माइक्रोवेव और मोबाइल से