मोच के उपाए

मोच

अचानक दौड़ते या चलते हुए पैरों में मोच आ जाना, यह एक आम समस्या है। मोच आने पर इंसान एक जगह अपना पैर पकड़कर बैठ जाता है और उसे काफी दर्द झेलना पड़ता है। इसलिए आज हम कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर पैर में आई हुई मोच से जल्दी आराम पाया जा सकता है।

1. फिटकरी
एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच फिटकरी मिलाकर इसका सेवन करें। इसका सेवन करने से मोच काफी जल्दी ठीक हो जाएगी।

2. हल्‍दी 
दो चम्‍मच हल्‍दी में थोड़ा सा पानी मिला कर पेस्‍ट बना लें। अब इस पेस्ट को हल्का गर्म करके मोच वाली जगह पर लगाएं। फिर 2 घंटे के बाद पैरों को गुनगुने पानी से धो लें।

3. चूना
शहद और चूने दोनों को बराबर मात्रा में मिला कर मोच वाली जगह पर हल्‍की मालिश करें।

4. तुलसी
तुलसी की कुछ पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और उसको मोच वाले स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से काफी आराम महसूस होगा।

5. बर्फ
थोड़े से बर्फ के टुकड़ों को किसी एक कपड़े में रखकर सूजन वाले जगह पर लगाएं। इससे सूजन कम हो जाती है और दर्द धीरे-धीरे कम होने लगता है।

6.एलोवेरा
मोच वाले स्‍थान पर एलो वेरा जैल लगाएं, इससे आराम मिलेगा।

7.पान का पत्‍ता
पान के पत्‍ते पर सरसों का तेल लगा कर , उस पत्‍ते को हल्‍का गरर्म कर के मोाच वाले अंग पर बांध लें।
"
8.नमक और तेल
नमक और सरसों के तेल को गरम करें और मोंच पर रखें। फिर इसे किसी कपडे़ से बांध कर रात में सो जाएं, आराम मिलेगा। 
9.तुलसी के पत्‍ते
तुलसी के पत्‍तों के रस तथा सरसों के तेल को एक साथ मिला कर गर्म कर के मोंच वाले भाग पर रखें। ऐसा दिन में 4-5 बार करें।

* 50 ग्राम तिल के तेल में 2 ग्राम अफीम को अच्छी तरह से मिलाकर मोच ( मोंछ ) वाले अंग पर मालिश करने से काफी लाभ मिलता है।

* फिटकरी का आधा चम्मच ले कर उसे एक गिलास गर्म दूध में मिक्स कर के पी जाएं, इससे चोट जल्दी ठीक हो जाएगी।
* शहद और चूने दोनों को बराबर मात्रा में मिला कर मोच वाली जगह पर हल्की मालिश करें।

 
Vote: 
No votes yet

New Health Updates

S.No Total views Views today
1 स्त्रियों के ये अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुक 48,417 11
2 कब्‍ज के उपचार के घरेलू उपाय 5,979 6
3 माइग्रेन के दर्द से बचाता है ये आहार 3,858 4
4 गुप्तांगो या बगलों के बालों की सफाई का महत्व 42,258 4
5 जाने हाइपर सेक्सुअलिटी के बारे में सबकुछ 341 3
6 ज्यादा देर तक सेक्स करने की आयुर्वेदिक दवा 2,343 2
7 महिलाएं बिना शारीरिक सम्बन्ध बनाये हो रही है प्रेग्नेंट, जानें कारण 44,865 2
8 सप्ताह में इतनी बार सेक्स करना जरूरी है 46,041 2
9 लिंग को बड़ा लम्बा और मोटा करने के घरेलू उपाय 212,579 2
10 स्पर्म काउंट कितना होना चाहिए 90,159 2
11 बवासीर का आयुर्वेदिक इलाज 37,685 2
12 सोरायसिस के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज 5,442 2
13 कब सेक्स के लिए पागल रहती है महिलाएं 268,650 2
14 पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से नुकसान नहीं बल्कि होते हैं फायदे 80,857 2
15 लहसुन रात को तकिये के नीचे रखने का जादू 90,702 2
16 किडनी में सूजन आना है वीर्य वेग रोकने के नुकसान 695 1
17 कच्चे और छोटे आम खाने से कौन कौन से फायदे होते है 6,034 1
18 न्‍यूरोसिफलिस 204 1
19 ज्यादा पानी पीने के नुकसान से हो सकती है किडनी की बीमारी 117 1
20 शराब पर डॉक्टरों की चिंता 2,242 1
21 फलियां और दाल में पाई जाने वाली कैलोरी की मात्रा 195 1
22 इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करें पत्‍तेदार सब्‍जियां 127 1
23 अच्छे पाचन तंत्र के लिए दिन भर गर्म पानी पिएं 95 1
24 RO हटाओ, तुलसी लगाओ 6,379 1
25 कच्ची प्याज खाने के फायदे पाचन में 94 1
26 लंबे समय तक सेक्स करने के लिए स्टार्ट-स्टॉप मेथड 151 1
27 चमेली के फूल के आयुर्वेदिक गुण 96 1
28 पेशाब के बाद वीर्य का रिसाव होंना 1,053 1
29 पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित करने के लिए पानी का जग पास में रखें 21,566 1
30 नवरात्र व्रत के दौरान कौन से पेय पदार्थों का सेवन करें 287 1
31 सिर दर्द को ठीक करने के लिए केला खाएं 150 1
32 वीर्य को गाढ़ा बनाने वाले खाद्य पदार्थ का सेवन करें 425 1
33 पेनिस स्किन के ड्राई होने के कारण 656 1
34 यौन कमजोरी को दूर करने के आसान उपाय लहसुन का सेवन 342 0
35 पेशाब में आ रहा है झाग तो हो जाये सावधान 19,366 0
36 स्कूलों में सेक्स शिक्षा का महत्व 169 0
37 पुरुष बांझपन से बचने के लिए अनार का रस 151 0
38 जननांग मस्सों का निदान (जांच) 364 0
39 पीलिया होने पर घरेलु इलाज 9,234 0
40 पेनिस एनलार्जमेंट सर्जरी 435 0
41 केला और शहद की स्मूदी नवरात्रि व्रत के लिए 219 0
42 एक्जिमा (खुजली) के लक्षण, कारण, घरेलू इलाज और परहेज 4,365 0
43 क्या है आई वी एफ की प्रक्रिया, जानें 4,656 0
44 लड़की कब सेक्स करने देती है? 490 0
45 योनि में जलन के कारण 226 0
46 शहद में छिपा है सेहत का राज़ 3,594 0
47 इरेक्टाइल डिसफंक्शन का घरेलू उपाय स्वस्थ आहार 597 0
48 अंकुरित अनाज है शाकाहारी लोगों के लिए सर्वोत्तम नाश्ता 84 0
49 आयुर्वेदिक गर्भ संस्कार के लिए प्रसन्न जोड़ों को दिशानिर्देश 1,520 0
50 सेक्स क्षमता में कमजोरी के कारण 214 0