संपर्क : 7454046894
साबुन या फ़ेसवॉश से त्वचा रूखी होती है

इस मौसम में आप जितनी बार साबुन या फ़ेसवॉश का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा को क्लीन करती हैं, वह उतनी ही रूखी और बेजान हो जाती है। चूँकि क्लींजिंग करने से त्वचा का नैचुरल मॉइश्चर यानि प्राकृतिक नमी कम होती है। हाँ, इसकी जगह आप त्वचा की देखभाल के लिए लेप का प्रयोग करें। लेप बनाने के लिए 2 चम्मच मिल्क पाउडर, दो चम्मच चोकर और थोड़ा पानी मिलायें, साबुन की जगह इस लेप का इस्तेमाल करने से त्वचा रूखी नहीं होगी। सरसों, बादाम या ऑलिव ऑयल के तेल से बॉडी की मसाज कर थोड़ी देर धूप सेककर गुनगुने पानी से नहा लेने न सिर्फ़ बॉडी की खुश्की दूर होती है, बल्कि ड्रायनेस भी ख़त्म होती है।