संपर्क : 7454046894
डिलीट हुआ WhatsApp मेसेज पढ़ना चाहते हैं? यह ट्रिक करेगी काम आसान
अगर आप WhatsApp पर डिलीट हुए मेसेज को पढ़ने की इच्छा रखते हैं तो थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी
हाइलाइट्स:
वॉट्सऐप पर डिलीट मेसेज को पढ़ने का कोई ऑफिशल तराका नहीं है
थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए आप डिलीट मेसेज पढ़ सकते हैं
इन ऐप्स से सिंपल टेक्स्ट मेसेज ही रिकवर हो सकते हैं
Birthday Gift for Her : ग्रलफ्रेंड, बहन या दोस्त के लिए पर्फेक्ट है ये गिफ्टिंग आईडिया
नई दिल्ली
WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मेसेजिंग ऐप है। हम हर रोज कई मेसेज भेजते हैं और कई हमें रिसीव होते हैं। और कई बार ऐसा होता है कि टाइपो के चलते या गलत यूजर को भेजे जाने की वजह से हम वॉट्सऐप मेसेज डिलीट कर देते हैं। यानी अकसर ऐसा होता है कि आप मेसेज पढ़ने के लिए खोलते हैं लेकिन उससे पहले ही वह डिलीट कर दिया जाता है। ऐसा भी होता है कि आप नोटिफिकेशन देखकर मेसेज पढ़ने के लिए ऐप ओपन करते हैं, लेकिन मेसेज डिलीट दिखता है।
Reliance Jio का सबसे किफायती प्लान, 1299 रुपये में अनलिमिटेड कॉल और डेटा, फ्री ऑफर्स
ऐसे डिलीट मेसेजेस को वापस देखने का कोई तरीका नहीं है। वॉट्सऐप का कोई ऐसा ऑफिशल फीचर नहीं है जो डिलीट मेसेज को रिट्रीव करने में मदद कर सके। लेकिन एक ऐसी ट्रिक है जिससे आप डिलीट मेसेज पढ़ सकते हैं। ध्यान रहे कि यह ट्रिक सिर्फ ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए है और iOS यूजर्स के काम नहीं आएगी।
पहली बार स्मार्टफोन में अनोखा फीचर! Xiaomi के फोन्स से मिलेगी भूकंप की जानकारी
जानें डिलीट वॉट्सऐप मेसेज को पढ़ने की ट्रिक
बता दें कि डिलीट हो चुके वॉट्सऐप मेसेज को पढ़ने की ट्रिक आसान है लेकिन इसमें कुछ खामियां भी हैं। उदाहरण के लिए, Notisave के साथ आप वॉट्सऐप मेसेज तो पढ़ पाएंगे लेकिन आपको फ्री वर्जन इस्तेमाल करते वक्त विज्ञापन का सामना करना होगा। अगर आपको लगता है कि डिलीट हुए मेसेज को पढ़ना आपके लिए जरूरी है तो पेड वर्जन के लिए आपको 65 रुपये हर महीने खर्च करने होंगे। इसके अलावा, Notisave जैसे ऐप्स सिर्फ सिंपल टेक्स्ट मेसेज को ही रिकवर कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए GIFs, इमेज और विडियो को रिट्रीव नहीं किया जा सकता है।
गौर करने वाली बात है कि वॉट्सऐप के चैट फीचर में यूजर्स को Delete for Everyone इस्तेमाल करने के लिए सात मिनट का समय मिलता है। अगर आप कोई मेसेज सात मिनट के अंदर डिलीट नहीं करते हैं तो आप इसे अपने लिए ही डिलीट कर पाएंगे। यह फीचर ग्रुप चैट और वन-टू-वन चैट दोनों के लिए लागू होता है।