सेंध लगे हुए अकाउंट में कहीं आप तो नहीं ?

सेंध लगे हुए अकाउंट में कहीं आप तो नहीं ?

पिछले कुछ समय से हैकिंग की काफी घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा इन साइट्स की सिक्‍योरिटी में सेंध लगने के कारण होता है। हैकर्स किसी तरह से इनकी सिक्‍योरिटी को क्रेक कर देते हैं और लोगों का पर्सनल डेटा चोरी करके ऑनलाइन फ्रॉड कर सकते हैं। इसलिए हर ऑनलाइन यूजर्स को सतर्क और एक्टिव रहने की आवश्‍यकता है।

इस हैकिंग के बारे में साइबर सिक्योरिटी फर्म चेक प्वाइंट ने जानकारी दी है हालांकि गूगल का कहना है कि एकाउंट को हैक किया गया है लेकिन कोई जानकारी नहीं चुराई गई है। खैर, जो भी हो, यूजर्स को सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि उन्‍हें भविष्‍य में किसी प्रकार की कोई दिक्‍कत न हों।

हालांकि सिक्‍योरिटी को ध्‍यान में रखते हुए, एंड्रॉयड के सिक्योरिटी डायरेक्टर एंड्रू लिड्विन ने ब्लॉगपोस्ट पर लिखा है कि कंपनी ने गूगल प्ले स्टोर से वैसे ऐप हटा लिए हैं जिनपर शक था कि उनके जरिए जानकारियों को हैक कर दिया गया था।

आपको बता दें कि आप प्‍ले स्‍टोर से किसी भी एप को यूँ ही इंस्‍टॉल न कर लें। किसी भी कॉल के आने पर कोई व्‍यक्तिगत जानकारी न दें। साथ ही अपनी डिवाइसों में एंटी-वायरस जरूर रखें। इसके अलावा, गूगल के द्वारा कुछ एप के नाम भी दिए गए हैं जिन्‍हें डाउनलोड या इंस्‍टॉल न करें, इससे आपके एकाउंट के है‍क होने की संभावना है। डालें
एक नज़र इन एप पर-

1. परफेक्‍ट क्‍लीनर

2. डेमो

3. वाई-फाई इन्‍हेंसर / वाई-फाई मास्‍टर /वाई-फाई स्‍पीड प्रो

4. स्‍नैक

5. gla.pev.zvh

6. Html5 गेम्‍स

7. डेम्‍म

8. मेमोरी बूस्‍टर

9. แข่งรถสุดโหด

10. क्‍लीयर

11. स्‍टॉप वॉच

12. फ्लैशलाइट फ्री

13. वॉल स्‍मूव_004

14. डिमोड

15. मेमोरी बूस्‍टे

16. टच ब्‍यूटी

17. यूसी मिनी

18. बैट्री मॉनीटर

19. 清理大师

20. सेक्‍स फोटो

21. क्‍लीन मास्‍टर
कैसे रखें अपने अकाउंट को सुरक्षित

  1. थर्ड पार्टी एप को डाउनलोड न करें।
  2. किसी को भी अपनी व्‍यक्तिगत जानकारी या पासवर्ड आदि न दें।
  3. अपने स्‍मार्टफोन को किसी अन्‍य को इस्‍तेमाल न करने दें जिस पर आपको भरोसा न हो।
  4. अपने अकाउंट के पासवर्ड को दो से तीन महीने में बदलते रहें।
  5. बिना वेरिफाइड पब्लिशर्स का ऐप डाउनलोड करने से बचें। ये हैकर्स की चाल हो सकती है।

Source: hindi.gizbot.com

 

Vote: 
No votes yet