संपर्क : 7454046894
स्मार्टफोन तो बहुत इस्तेमाल कर लिया, अब स्मार्ट क्लॉथ का है जमाना
![स्मार्टफोन तो बहुत इस्तेमाल कर लिया, अब स्मार्ट क्लॉथ का है जमाना स्मार्टफोन तो बहुत इस्तेमाल कर लिया, अब स्मार्ट क्लॉथ का है जमाना](https://in.hayatbar.com/sites/in.hayatbar.com/files/technology/%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8-%E0%A4%A4%E0%A5%8B-%E0%A4%AC%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%A4.jpg)
टेक्नोलॉजी हर दौर में कुछ नया और हैरत में डाल देने वाली चीजें सामने लाती है। कुछ समय पहले स्मार्ट फोन और स्मार्ट गैजेट सामने आए थे, जिन्हें अपने हाथों से नियंत्रित कर कोई भी काम किया जा सकता था। अब नया ट्रेंड है स्मार्ट क्लॉथ का। इन दिनों कपड़ों पर लगातार एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं और कपड़ों के जरिए भी इंसान को स्मार्ट बनाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि हर इंवेशन सक्सेस और यूजफुल हो, ये जरूरी नहीं है। हालांकि साइंटिस्ट और टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ लगातार क्लॉथ स्मार्ट बनाने की कोशिश में लगे हैं।
हाल ही में क्लॉथ की एक ऐसी तकनीक सामने आई थी, जिसमें आपके आपके कद और शरीर के आकार के अनुसार कपड़े बड़े होने लगेंगे। मतलब अगर आप थोड़े मोटे हो भी गए हैं, तो आपको नए कपड़े खरीदने के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। आपके कपड़े भी आपके साथ साइज में बड़े होने लगेंगे। अब टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों ने एक ऐसी स्कर्ट बनाई है, जो काफी खूबसूरत है और लाइट से चमकती है। ये स्कर्ट परी कथाओं में पहनी जाने वाली स्कर्ट जैसी दिखती है। इसे twinkle lights constellation skirt नाम दिया गया है।
इस स्कर्ट में छोटे-छोटे एलईडी बल्ब लगाए गए हैं जो बैटरी से जलते हैं। यहां देखिए इस स्कर्ट को कैसे डिजाइन किया गया...