स्मार्टफोन में आवाज क्लियर नहीं आती तो अपनाएं ये चार ट्रिक्स, सर्विस सेंटर नहीं जाना पड़ेगा

इलेक्ट्रॉनिक सामान में अक्सर कोई-ना-कोई दिक्कत आती रहती है। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आपको कुछ आसान से और काम के ट्रिक्स पता हों। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें स्मार्टफोन पर बात करते समय आवाज क्लियर नहीं आती होगी। आज हम आपको चार ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जिनमें से आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आवाज क्लियर नहीं आने वाली समस्या का समाधार बिना सर्विस सेंटर गए ठीक कर सकते हैं। आइए जानते हैं..

 

Vote: 
No votes yet