संपर्क : 7454046894
Covid 19: ऑक्सीमीटर खरीदते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें, फायदे में रहेंगे
विस्तार
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्लस ऑक्सीमीटर की मांग भी बढ़ गई है। पहले ऑक्सीमीटर सिर्फ अस्पताल की डिवाइस के रूप में जाना जाता था लेकिन अब यह घर का एक जरूरी गैजेट हो गया है। बाजार में तमाम तरह के ऑक्सीमीटर बिक रहे हैं। बाजार में बिक रहे ऑक्सीमीटर को लोग हाथों-हाथ खरीद रहे हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वक्त बाजार में ढेर सारे नकली ऑक्सीमीटर आ गए हैं जिन्हें खरीदकर इस्तेमाल करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। ऑक्सीमीटर खरीदते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। ऑक्सीमीटर का काम ब्लड ऑक्सीजन के बारे में जानकारी देना है। आइए जानते हैं...
पहली बात यह है कि ऑक्सीमीटर तीन तरह के होते हैं जिनमें फिंगरटिप पल्स ऑक्सीमीटर, हैंडहेल्ड और फेटल पल्स ऑक्सीमीटर शामिल हैं।
घर पर इस्तेमाल के लिए फिंगरटिप पल्स ऑक्सीमीटर बेहतर है।
फिंगरटिप पल्स ऑक्सीमीटर को 700 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीदा जा सकता है।
ऑक्सीमीटर खरीदते समय इसकी सटीकता पर ध्यान देना चाहिए। दुकान से खरीद रहे हैं तो वहीं चेक करें और ऑनलाइन की स्थिति में रिव्यू और ब्रांड पर ध्यान दे सकते हैं।
ऑक्सीमीटर पर क्वॉलिटी के लिए एफडीए, आरओएचएस और सीई जैसे सर्टिफिकेशन रहते हैं। इनके होने से ही डिवाइस की सटीकता, क्वॉलिटी पर भरोसा किया जा सकता है।
ऑक्सीमीटर की डिस्प्ले का खास ख्याल रखें। डिस्प्ले साफ और स्पष्ट होनी चाहिए। ऑक्सीमीटर में लो बैट्री इंडिकेटर और ऑडियो-विजुअल अलार्म जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।
कैसे करें ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल
प्रत्येक दस मिनट के बाद ऑक्सीमीटर की मदद से ब्लड ऑक्सीजन लेवल को चेक किया जा सकता है। लेटकर ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल ना करें। सीधा बैठकर और हथेली को दिल की ऊंचाई पर रखकर इसका इस्तेमाल करने बेहतर होता है। इंडेक्स फिंगर के अगले हिस्से पर ऑक्सीमीटर लगाना चाहिए। ऑक्सीमीटर के इस्तेमाल के दौरान हिलें नहीं। पहली रीडिंग को छोड़कर बाद की रीडिंग पर भरोसा किया जा सकता है।