Google Meet ऐप में बैकग्राउंड बदलना है बहुत आसान, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये पूरा प्रोसेस

Google ने Google Meet के वर्चुअल बैकग्राउंड फीचर को अब एंड्रॉयड ऐप के लिए भी जारी कर दिया है जो कि पहले सिर्फ मीट के वेब वर्जन तक ही सीमित था, यहां जानें कि इसे कैसे अप्लाई करना है।
google meet app
Google Meet Android App: ऐसे करें बदलाव
नई दिल्ली।Google ने वर्चुअल बैकग्राउंड फीचर की क्षमता को बढ़ाया है। इससे पहले यह सिर्फ Google Meet के वेब वर्जन तक ही सीमित था। सबसे पहले इसे अक्टूबर 2020 में वेब वर्जन में लाया गया था। अब गूगल ने इस फीचर को एंड्रॉयड ऐप के लिए जारी कर दिया है। अब यूजर्स लाइव बैकग्राउंड से वर्चुअल बैकग्राउंड में स्विच कर पाएंगे।
इसमें यूजर्स चाहें तो ब्लर कर सकते हैं या फिर Google की कुछ चुनिंदा फोटो का भी चयन कर सकते हैं। इसमें इस्तेमाल करने के लिए ऑफिस स्पेस, लैंसस्केप और एबस्ट्रेक्ट वॉलपेपर जैसे बैकग्राउंड शामिल है। आपको बता दें कि बाद में यह फीचर iPhone/iPad पर भी उपलब्ध किया जाएगा।

YouTube चैनल का बदलें नाम वो भी बिना Google अकाउंट के नाम में बदलाव किए, जानें ये आसान तरीका

इस फीचर को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए शुरू किया जा रहा है जो कि आने वाले सप्ताह में उपलब्ध होगा। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे Google Meet Android App में बैकग्राउंड को बदल सकते हैं।

इस फीचर को वीडियो कॉल के दौरान ध्यान भटकने से रोकने के लिए लाया गया है। वैसे तो यह एक आसान फीचर है, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से आपकी बैटरी खपत पर ज्यादा असर हो सकता है। हाल ही में Google एक बड़ा UI चेंज भी लेकर आया है।
नए UI को लाने का मतलब सेटिंग्स और फीचर्स को आसान बनाना है। इंटरफेस में नीचे की ओर एक बार शामिल किया गया है जो कि यूजर्स को जरूरी ऑप्शन तक एक्सेस देता है, पहले इनमें से काफी सेटिंग मेन्यू में थे। इस बॉटम बार में मीटिंग कोड, माइक्रोफोन, वीडियो, कैप्शन, हैंड रेज, स्क्रीन शेयरिंग और अन्य टॉगल मौजूद हैं।

इसमें काफी नीचे दाईं ओर मीटिंग डीटेल्स जैसे कि ज्वाइनिंग इन्फो, पीपल पैनल, चैट पैनल और अन्य एक्टिविटीज के लिए ब्रेकआउट रूम, पोल और Q&A समेत काफी कुछ है।

बचत ही बचत! इन Laptop मॉडल्स पर 8 हजार तक की तगड़ी छूट, ऐसे पाएं 3,500 रुपये तक का एक्सट्रा डिस्काउंट

Google Meet एंड्रॉयड ऐप में बैकग्राउंड बदलने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें:

वीडियो कॉल से पहले कैसे बदलें:
सबसे पहले आपको Google Meet App को ओपन करना है और मीटिंग का चयन करना है।
ज्वाइन करने से पहले, अपने सेल्फ व्यू में सबसे नीचे की ओर बैकग्राउंड चेंज पर टैप करना है।
अब आपको थोड़ा ब्लर या मौजूदा वॉलपेपर में से चयन करना है।
भारत में लॉन्च से पहले कंफर्म हुई OnePlus Nord CE 5G की बैटरी डीटेल्स, फोन देगा लंबे समय तक साथ
Video Call के दौरान कैसे बदलें:
अपने व्यू को देखने के लिए स्‍क्रीन पर टैप करना है।
सेल्फ-व्यू पर चेंज बैकग्राउंड पर टैप करना है।
अब आपको थोड़ा ब्लर या मौजूदा वॉलपेपर में से चयन करना है।
आपको बता दें कि Google Meet इसके अलावा यूजर्स को एक साथ अन्य प्रतिभागियों को देखने देता है, जिसमें आप स्क्रीन पर क्या प्रेजेंट कर रहे हैं यह भी शामिल है। प्रेजेंटेशन व्यू को टाइल के तौर पर अनपिन कर सकते हैं, जिससे यूजर्स अतिरिक्त प्रतिभागियों को देख सकते हैं। इसके अलावा प्रेजेंटेशन में भी ऑडियो को म्यूट कर सकते हैं।Picture Mode में कैसे करें बदलाव:
यूजर्स पिक्चर इन पिक्चर मोड के साथ यूजर्स सेल्फ-व्यू साइज में भी बदलाव कर सकते हैं।
सेल्फ-व्यू साइज में भी बदलाव करने के लिए यूजर्स को किसी भी कॉर्नर को खींचना होगा।
ऐसे में कई बार यूजर्स का सेल्फ व्यू जो कुछ कैमरा दिखा रहा है उसे दिखाने के लिए टॉप और बॉटम में ग्रे बार्स के साथ नजर आ सकता है।
वहीं अन्य यूजर्स आपकी वीडियो फीड का क्रॉप हुआ वर्जन देख सकते हैं।

Vote: 
No votes yet