माइग्रेन का एक अनोखा और अचूक उपचार
Submitted by Anand on 11 July 2019 - 1:06pmमाइग्रेन को आधा सीसी का दर्द के नाम से भी जाना जाता है. इसके रोगी रोग की पीड़ा से जीवन भर व्याकुल रहते हैं क्योंकि अँग्रेज़ी चिकित्सा पद्धति में इस रोग का कोई भी सटीक उपचार उपलब्ध नहीं है. आयुर्वेद में उक्त रोग हेतु अनेक उपचार उपलब्ध हैं जिनके परिणाम संतोषजनक हैं. उनमें से ही एक घरेलू उपचार आप आज जान लीजिए.
देसी घी में बनी हुई जलेबी ला कर घर पर रख लें. ( ध्यान रहे की जलेबी देसी घी में ही बनी हुई हों)