संपर्क : 7454046894
माइग्रेन का एक अनोखा और अचूक उपचार

माइग्रेन को आधा सीसी का दर्द के नाम से भी जाना जाता है. इसके रोगी रोग की पीड़ा से जीवन भर व्याकुल रहते हैं क्योंकि अँग्रेज़ी चिकित्सा पद्धति में इस रोग का कोई भी सटीक उपचार उपलब्ध नहीं है. आयुर्वेद में उक्त रोग हेतु अनेक उपचार उपलब्ध हैं जिनके परिणाम संतोषजनक हैं. उनमें से ही एक घरेलू उपचार आप आज जान लीजिए.
देसी घी में बनी हुई जलेबी ला कर घर पर रख लें. ( ध्यान रहे की जलेबी देसी घी में ही बनी हुई हों)
सुबह शौच कार्य से निवृत हो लीजिए. अब एक से डेढ़ गिलास के लगभग दूध गर्म कीजिए और इस दूध को कटोरे में डाल कर उसमें 2 - 3 जलेबी डाल कर कुछ मिनट ढक कर रख दें.
(जलेबी की मात्रा उसके साइज के हिसाब से कम या ज़्यादा की जा सकती है)
कुछ देर में जलेबी फूल जाएँगी. अब यह जलेबी खा कर दूध पी लीजिए.
सावधानी -
जलेबी देसी घी की ही बनी हो.
दूध जलेबी खाने के एक घंटे तक कुछ भी खाना या पीना नहीं है
यह प्रयोग 15 दिन तक कीजिए. अधिकतर रोगियों को दूसरे ही दिन लाभ होना आरंभ हो जाता है. लाभ होने के बाद भी यह प्रयोग 15 दिन तक अवश्य जारी रखें.