माइग्रेन का होम्योपैथिक इलाज

माइग्रेन का इलाज

माइग्रेन को आधा सीसी के दर्द के नाम से भी जाना जाता है. अर्थात आधे सिर में उत्पन्न होने वाला असहनीय दर्द.
इस दर्द से पीड़ित व्यक्ति हमेशा डर के साए में जीता है क्योंकि यह दर्द कभी भी और कहीं भी शुरू हो जाता है.
एक समय के बाद अँग्रेज़ी दवा का असर भी इस रोग पर कम हो जाता है ऐसे में कुछ घरेलू उपाय जान लीजिए जो वर्षों से परीक्षित हैं एवं अत्यंत प्रभावकारी हैं

दूध एवं जलेबी

माइग्रेन का एक अनोखा और अचूक उपचार

माइग्रेन का एक अनोखा और अचूक उपचार

माइग्रेन को आधा सीसी का दर्द के नाम से भी जाना जाता है. इसके रोगी रोग की पीड़ा से जीवन भर व्याकुल रहते हैं क्योंकि अँग्रेज़ी चिकित्सा पद्धति में इस रोग का कोई भी सटीक उपचार उपलब्ध नहीं है. आयुर्वेद में उक्त रोग हेतु अनेक उपचार उपलब्ध हैं जिनके परिणाम संतोषजनक हैं. उनमें से ही एक घरेलू उपचार आप आज जान लीजिए.

देसी घी में बनी हुई जलेबी ला कर घर पर रख लें. ( ध्यान रहे की जलेबी देसी घी में ही बनी हुई हों)