संपर्क : 7454046894
ईमेल मार्केटिंग क्या होता है।

हम इस पोस्ट के द्वारा जानेंगे Email marketing क्या होती हैं और कैसे काम करती हैं l चलो शुरू करते हैं । किसी उत्पाद की Marketing हम विभिन्न तरीको से करते हैं l जैसे घर घर सैंपल बटवाकर, पम्पलेट बटवाकर एवम विजिटिंग कार्ड के दुवारा इत्यादि l इस तरीके को हम किसी उत्पाद (Product ) की मार्केटिंग करना कहते है l
जब हम Emails के द्वारा अपने उत्पाद (Product ), Services की Marketing करते है तो इस प्रकिर्या को Email Marketing कहते है l Email Marketing में हम अपने उत्पाद (product ) , services की जानकारी emails के थ्रू देते है l हम email के द्वारा Notification , updates , offer इत्यादि अपने user/subscriber तक पहुचाते है l
Example :
१. जब हम किसी इ कॉमर्स साईट पर विजिट करते है और उस साईट पर अपनी email रजिस्टर्ड करते हे तो हमारी email उनके server में record हो जाती हैं और वो साईट हमें रोज अपने न्यू उत्पाद , ऑफर्स की जानकारी email द्वारा देती हैं l यही प्रकिर्या Email Marketing का तरीका हैंl
२. जब हम किसी इ-कॉमर्स साईट से कोई product खरीदते है,तो हम अपनी ईमेल उनकी साईट पर रजिस्टर्ड करते हैं जिसके बाद वो हमारी ईमेल पर बार बार न्यू प्रोडक्ट के Notification, offer , discount इत्यादि emails के द्वारा भेजते रहते हैं l
३. अन्य उदाहरण आप इ-कॉमर्स साईट पर कोई प्रोडक्ट खरीदने के लिए ऐड करो और बिना ख़रीदे उससे कैंसिल कर दो l तो वो आपको उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए बार बार मेल करेंगे जब तक आप उस प्रोडक्ट को खरीद ना लो l इन सभी प्रकिया को Email Marketing के द्वारा किया जाता हैं l
दोस्तों इ-कॉमर्स साइट्स अपनी कुल इनकम का 70% से अधिक Email Marketing के द्वारा अर्जित करते हैं l आज के टाइम में Email Marketing बहुत ही अच्छा साधन हैं अपने बिज़नस को ग्रो करने के लिए l
Email Marketing के लिए bulk में emails का होना बहुत जरुरी हैं l अगर आपके पास bulk में emails data हैं तो आप Email Marketing आसानी से कर सकते हैं और अपने साईट, ब्लॉग , बिज़नस को ग्रो कर सकते हैं l
Emails collect कैसे करे l
Email Marketing के लिए बल्क में emails का होना बहुत जरुरी हैं l Bulk में emails कैसे इकठा करे l
Bulk में emails निम्न तरीको से इकठा कर सकते हे :
१. ज्यादातर blogger और साइट्स अपने site पर subscriber का widget का बटन लगाती हे जिससे अगर लोगो को आपकी पोस्ट या आपकी साईट पसंद आती हे तो वो opt in करते हे जिससे एक टाइम बाद अच्छी quantity में emails इकट्ठा हो जाते हैं l अगर आपके blog का content अच्छा होगा तो लोग आपके blog, site को subscribe जरुर करेंगे जिससे आप काफी अच्छी मात्रा में emails record कर सकते हो l
२. आप social sites facebook , twitter , google+, instagram की help से भी emails इकठ्ठा कर सकते हैं l आप अपने blog के content social sites पर भी share कर सकते हे जिससे लोगो को आपके पोस्ट अच्छी लगेगी तो वो आपकी site को visit करेंगे और subscribe करेंगे l
३. आप सर्च इंजन जैसे google, yahoo etc की help से भी email collect कर सकते हैं l
email marketing tools की help से मार्केटिंग कैसे करे l
दोस्तों जब आप अच्छी quantity में emails collect कर ले तो उन सभी को एक साथ emails कैसे send करें l हम gmail के द्वारा एक दिन में सिर्फ 100 लोगो को ही mail भेज सकते हे l अगर आप blogger हैं और अपने blog का promotion करना चाहते हे या अपने youtube chennal का promotion करना चाहते हैं तो bulk में emails भेजने के लिए आप निम्न email मार्केटिंग tools का प्रयोग कर सकते है l
- MailChimp
- AWeber
ये काफी अच्छे paid tool हे email marketing के लिए , इनके द्वारा आप bulk में लाखो लोगो को emails सेंड कर सकते हैं और अपनी business को अच्छे से मूव कर सकते हैं l
दोस्तों अपने business, blog , site को ग्रो करने के लिए अपने subscriber से connect रहना बहुत जरुरी हैं l यदि कोई आपकी साईट को subscribe करता हे तो उससे welcome mail जरुर भेजे l newsletter , Notification, offers की जानकारी अपने subscriber को रूटीन में दे जिससे वो आपकी साईट पर visit करेंगे और आपकी साईट का traffic आटोमेटिक increase होगा l
दोस्तों अगर आप इन ऊपर बताये गए पॉइंट्स को अच्छे से follow करेंगे तो आप अपने blog पर काफी अच्छा traffic ला सकते हैं l अगर आप businessmen हैं तो अपने business को काफी grow कर सकते हैं l
सभी प्लानों में शामिल है
- मोबाइल-फ्रेंडली डिज़ाइन जो देखने में बहुत ही बढ़िया लगता है और किसी भी डिवाइस पर ठीक तरह से कार्य करता है।
- वे रिपोर्ट जो बताती हैं कि किस ईमेल को खोला गया है, किसे क्लिक किया गया है और किसे साझा किया गया है।
- आपकी वेबसाइट या Facebook पेज के लिए एक साइनअप फ़ॉर्म।
- वेबसाइट बिल्डर और ऑनलाइन स्टोर के साथ अखंड एकीकरण।
- गलत पतों, डुप्लिकेट और अनसब्सक्राइब लोगों को स्वचालित रूप से निकाल दिया जाता है।
- नया - बेहतर उत्तर के लिए क्लिक करने योग्य बटन।
- ईमेल कम्पोजर को सिर्फ ड्रैग एंड ड्रॉप करें।
- दुनिया में सबसे अच्छी अवसंरचना और प्रमाणीकरण टूल।
- Facebook, Google Analytics, Etsy इत्यादि के साथ सामान्य एकीकरण।
- विशेष उद्देश्यों के लिए तैयार टेम्पलेट - बिक्री, न्यूज़लेटर इत्यादि।
- होशियार व मित्रवत् परामर्शदाता आपकी सेवा में तैयार है।
- उच्च-गुणवत्ता वाली स्टॉक छवियाँ जो ईमेल और न्यूज़लेटर को व्यावसायिक रूप देती हैं।