कंपनी के नाम का अनुमोदन

कंपनी के नाम का अनुमोदन

ईफॉर्म-1ए eForm-1A भरकर कंपनी का नाम पंजीकरण कराने के लिए आवेदन करें। इस फॉर्म पर किसी एक प्रवर्तक के डिजिटल हस्ताक्षर की जरूरत होती है।

इस फॉर्म में दिए जानेवाले कुछ महत्त्वपूर्ण विवरण इस प्रकार हैं:

  1. प्रस्तावित कंपनी की अधिकृत पूँजी
  2. प्रस्तावित कंपनी के मुख्य उद्देश्य
  3. प्रस्तावित कंपनी का राज्य (अवस्थिति)
  4. (यदि लागू हो तो) ट्रेडमार्क आवेदन/ प्रमाणपत्र की प्रति
  5. यदि ट्रेडमार्क में कोई लोगो हो तो उसकी छवि
  6. पिछले 2 वर्षों का तुलनपत्र (यदि लागू हो) और आयकर विवरणी

 

यदि कंपनियों का रजिस्ट्रार (कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय) प्रस्तावित नाम को अनुमोदित करता है तो नाम स्वीकरण की सूचना देते हुए एक पत्र जारी किया जाता है। यदि नाम अस्वीकृत हो जाता है तो अभ्यर्थी को कंपनी के नाम के अनुमोदन के लिए पुनः आवेदन करना होता है।

कार्रवाई समयः जमा किए जाने के बाद 5 से 7 कार्य-दिवस

महत्त्वपूर्ण सूचनाः नाम के अनुमोदन के बाद आवेदक नई कंपनी के पंजीकरण के लिए अपेक्षित फॉर्म (यानी फॉर्म 1, 18 और 32) में नाम अनुमोदन के 60 दिन के भीतर आवेदन कर सकता है, अन्यथा अभ्यर्थी को कंपनी के नाम के लिए दुबारा आवेदन करना पड़ेगा।

 

 

Business Category :