व्यवसाय आरंभ करने का विचार

व्यवसाय आरंभ

हममें से अधिकांश ने-कभी न कभी- अपना व्यवसाय आरंभ करने का सपना देखा हॆ। ऒर हममें से कुछ ने यह भी सोचा होगा कि क्या उद्यमिता उनके लिये उपयुक्त रहेगी। स्मालबी.इन आपके विचारों तथा योजनाओं को एक अर्थक्षम व्यवसाय में परिवर्तित करने की ओर चरणबद्ध रूप से ले चलेगा। 

प्रश्नो की एक श्रृंखला आपको यह निर्णय लेने में सहायता करेगी कि आपके व्यक्तिगत उद्देश्य क्या हॆं तथा क्या उद्यमिता आपके लिये उपयुक्त हॆ।
आप आसपास विद्यमान व्यवसाय की संभावनाओं कॊ पहचानने की प्रक्रिया भी जान सकेंगे। हम ‘कुछ सर्वाधिक सफ़ल स्टार्ट-अप्स’ के भाग में आपको प्रेरित करने में भी सहायता करेंगे। यही नहीं, “व्यवसाय योजनाओं की बृहत सूची” भी आपके प्रयोगार्थ उपलब्ध हॆ। 
इसके बाद के भाग आपकी कुशलता, क्षमताओं तथा संसाधनों पर आधारित ‘उचित व्यवसाय योजना’ के चयन की प्रक्रिया में आपकी सहायता करेंगे।