अपनी पढाई एक शांत और अलग जगह करे

अपनी पढाई एक शांत और अलग जगह करे

अगर आप अपना कोसेंट्रेशन काफी अच्छा करना चाहते हैं तो अपनी पढ़ाई करने के लिए एक शांत अलग जगह देखे जिस जगह आपको स्टडी में कंसन्ट्रेट करने में आसानी हो| यहाँ हम कुछ टिप्स व ट्रिक्स बताएंगे जिससे आप अगली बार न सोचे की स्टडी कैसे करे|

  1. आप अपनी पढ़ाई करने के लिए एक ऐसी जगह देखे जहा का माहौल आप अपने हिसाब से बदल सके | जैसे लाइटनिंग , टेम्परेचर और छोटी चीज़े, जिससे आप अपनी पढ़ाई करने के लिए कम्फरटेबल एनवायरनमेंट बना सके |
  2. कुछ लोगो को स्टडी बैक ग्रॉउंड म्यूजिक के साथ पसंद है | तो अगर आप को म्यूज़िक पसंद है तो उससे काफी लौ वॉल्यूम पर म्यूजिक प्ले करके स्टडी करके देखे| अगर कंसन्ट्रेट अच्छा हो रहा है तो म्यूजिक चलने दीजिये वरना म्यूजिक बंद कर दीजिये |
  3. इस बात का ध्यान रखे की जब आप स्टडी कर रहे हो तो कोई आप को डिस्टर्ब न करे | तो एक काम कर सकते है की डोर के बाहर डू नॉट डिस्टर्ब का बोर्ड लगाए|
Vote: 
No votes yet