पेट्रोल पम्प खोलने के लिए पात्रता

पहले पेट्रोल पंप के लिए आवेदन ऑनलाइन नहीं होते थे लेकिन अब आप पेट्रोल पंप के लिए online apply भी कर सकते है|पेट्रोल और डीजल की कंपनियां जैसे Essar , HP , भारत पेट्रोलियम, Reliance पेट्रोलियम, इत्यादि हमेशा नया पेट्रोल पंप के लिए विज्ञापन देती है और अपना नेटवर्क बढ़ा रही है। आप गॉंव में हों या सहर में, अगर आपके पास पेट्रोल पंप खोलने के लिए जगह है तो आप आज ही अप्लाई कर सकते हैं।

पेट्रोल पम्प खोलने के लिए पात्रता

  • आपकी आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • इंडियन सिटीजन होना जरुरी है
  • कम से काम 10th यानी मेट्रिक होना चाहिए|

नए नियमों के तहत Petrol pump dealership/पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन 2021 sc category प्राप्त करने के लिए फाइनेंसिंग की शर्त को खत्म कर दिया गया। साथ ही सिक्युरिटी डिपॉजिट में भी कमी कर दी गई है। इससे साफ है कि अगर आपके पास कम पैसे हैं तो भी पेट्रोल पंप लाइसेंस लिया जा सकता है। इसके अलावा महिलाओं को 33 फीसदी रिजर्वेशनकी भी व्यवस्था की गयी है|

इस लेख में हम आपको पेट्रोल पंप से सम्बंधित कुछ प्रश्न के उत्तर देंगे जो प्रश्न आपके दिमाग में चल रहे होंगे जो इस प्रकार है:-

  1. पेट्रोल पंप कैसे खोले ?
  2. पेट्रोल पंप किस तरह खोला जा सकता है ?
  3. पेट्रोल पंप के व्यवसाय की जानकारी ?
  4. पेट्रोल पंप खोलने के नियम और तरीके ?
  5. पेट्रोल पंप खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
  6. पेट्रोल पंप खोलने का खर्च कितना है ?
  7. पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
  8. पेट्रोल पंप में Profit Margin कितना आता है ?
  9. पेट्रोल पंप के लिए जमीन कैसे खोजे ?

पेट्रोल पम्प खोलने के लिए जगह जमीन

  • संपत्ति का documents पूरा होना चाहिए जिसमे संपत्ति का address और टाइटल लिखा हो।
  • संपत्ति का नक्सा बना होना चाहिए।
  • जमीन अगर कृषि भूमि है तो उसका कन्वर्शन आपको खुद करना है, आपको गैर कृषि परिवर्तन करना होगा।
  • अगर आपका अपना जमीन नहीं है तो जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।
  • जमीन में पानी और बिजली कनेक्शन अगर है तो आपके लिए अच्छी बात है।
  • अगर आपका जमीन green belt में है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई नहीं केर सकते हैं।
  • अगर अपने जमीन lease पर लिया है तो lease agreement का होना अनिवार्य है।
  • Registered sales deed या lease deed होना अनिवार्य है।
  • अगर जमीन आपके किसी परिवार के सदस्य के नाम पर है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक NOC और affidavit बनवाना होगा।

पेट्रोल पंप खोलने में खर्च

पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए आवेदक को 12 से 25 लाख रूपये खर्च करने होंगे यह लोकेशन के हिसाब से निर्भर करता है यदि आप national highway या state highway पर खोलना चाहते है तो आपको कम से कम 25 लाख रूपये आवेदक को नियमित पेट्रोल पंप के मामले में न्यूनतम 25 लाख रुपये और ग्रामीण पेट्रोल पंप के मामले में 12 लाख रुपये निवेश करने की क्षमता दिखाना चाहिए। निवेश के लिए धन निम्नलिखित रूपों में हो सकता है.

  • बचत खातों में पैसा, बैंक / डाक योजनाओं में जमा
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र, आदि
  • बांड
  • डीमैट फॉर्म में सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर
  • म्यूचुअल फंड्स

नकदी, गहने इत्यादि को इनमे नहीं रखा गया है. इसके अतरिक्त, चालू खाते (current account) में शेष जमा राशि भी इनमे शामिल नहीं किया जाएगा। शेयरों, mutual funds और बॉन्ड के लिए, मूल्य का केवल 60% ही मान्य होगा। परिसंपत्तियों के लिए मूल्यांकन प्रमाण पत्र चार्टर्ड एकाउंटेंट से प्राप्त किया जाना चाहिए।

पेट्रोल में प्रॉफिट मार्जिन कितना होता है?

सब खर्च को हटा कर अगर देखा जाये तो 2.5 से 3 रुपैये का प्रॉफिट प्रति लीटर है। यदि आप एक दिन में कम से कम 1000 लीटर पेट्रोल बेचते हैं तो दिन भर में 2500 से 3000 की कमाई है। वे पेट्रोल पंप जो बहुत अच्छी जगह पर है वो एक दिन में 4000 से 5000 लीटर पेट्रोल आराम से बेच देती है। एक दिन में 5000 लीटर का मतलब है 15000 रुपैया रोज़ कमाई।

भारतीय तेल/रिलायंस/बीपीसीएल/ग्रामीण क्षेत्र/एस्सार पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन 2021

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां लगभग चार वर्ष के बाद नए डीलरों की नियुक्ति कर रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि नई गाइडलाइंस में समाज के पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण के नियमों का पालन किया जाएगा, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों को डीलरों की नियुक्ति में छूट मिलेगी|

पेट्रोल पंप खोलने का प्रोसेस क्या है?

  • पेट्रोलियम कंपनी के वेबसाइट में विज्ञापन को चेक करते रहें
  • Newspaper अख़बार में भी कंपनियां विज्ञापन देती है, आप उसको हमेशा चेक करते रहें
  • विज्ञापन आने के बाद सारे डाक्यूमेंट्स documents के साथ online apply करें
  • अगर आपका लोकेशन सेलेक्ट होता है तो कंपनी आपको कांटेक्ट करेगी और अगला प्रोसेस के लिए बुलाएगी
  • 1st राउंड में सिलेक्शन होने के बाद अगला राउंड में इंटरव्यू होता है और उसके बाद आपके नाम पर लाइसेंस License दिया जायेगा|

Instructions:

  1. If an applicant who wishes to apply for more than one Dealership Type, then he / she should Register for each Dealership Type separately.
  2. If an applicant wants to apply as an independent candidate, he /she should apply under Dealership Type Individual.
  3. If an applicant wants to apply as a partner of a Partnership Firm, he/she should apply under Dealership Type Partnership Firm .
  4. If an applicant is a Society/Public Limited Company, he/she should apply as an Authorized Person under Dealership Type Non-Individual.

भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
  • जहाँ आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा जो अकाउंट बनाने के बाद लॉग इन करे|
  • साईट में लॉग इन होने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहा आप अपना स्टेट, डिस्ट्रिक और केटेगरी चुननी होगी|
  • यदि आपके इलाके में कोई vacancy उपलब्ध होगी तो आपको आगे की डिटेल भरनी होगी|

पेट्रोल पंप के लिए लोन

  • पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने और उसका विस्‍तार करने के लिए आप बैंकों से लोन भी ले सकते हैं|
  • अधिकांश पेट्रोल पंप अब एक रेस्तरां जैसी सुविधाएं भी जुटाने लगे हैं|
  • इस तरह के विस्‍तार के लिए आपको आसानी से लोन मिल सकता है|
  • पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने में जो खर्च आता है वो उस क्षेत्र पर निर्भर करता है यदि क्षेत्र किसी अर्बन एरिया में आता है तो खर्च उसके उपर निर्भर करता है और मेट्रोपोलिटन एरिया है तो खर्च उसके हिसाब से होता है|
  • एक पेट्रोल पंप गांव (Petrol Pump) जैसे इलाकों में खोलना बेहद सस्ता है|
  • अगर आपके पास करीब 15-20 लाख रुपये तक खर्च करने की क्षमता है तो आप ऐसा कर सकते हैं. और किसी मेट्रोपोलिटन एरिया की बात करें तो आपको करीब 25-30 लाख तक खर्च करने की क्षमता होनी चाहिए|

सावधान

पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पे बहुत धोका होता है और बहुत से फर्जी लोग इसमें भोले भाले लोगो को फंसा देते हैं। अगर आपके पास कोई आदमी आये और कहे की वो पेट्रोल पंप खुलवा देगा तो आपको चाहिए की वो जिस कंपनी की बात कर रहा है वो उस कंपनी का आदमी है या नहीं। आपको उस कंपनी को कांटेक्ट करके पूछना होगा की यह आदमी कंपनी का है या नहीं। ऐसे ऐसे फर्जी लोग बहुत सारे लोगों का पैसा लेके भाग चुके हैं। आप किसी अनजान आदमी को पैसे ना दें।

जरूरी सूचना:- इस पेज पर दी गई petrol pump dealership की जानकारी तेल विपणन कंपनियों की नयी नीति के अनुसार कभी भी बदल सकती है। इसलिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक वैबसाइट पर नयी / बदली हुई जानकारी अवश्य सुनिश्चित करें।

दोस्तों यदि आपको पेट्रोल पंप किस प्रकार से खोल सकते हैं/पेट्रोल पंप ऑनलाइन आवेदन से संबंधित कोई भी जानकारी समझ में ना आए तो आप हमें कमेंट करके पूछो हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे|

जवाब पसंद आये तो लाइक और शेयर अवश्य करिएगा... धन्यवाद्

 
 
Vote: 
No votes yet