संपर्क : 7454046894
आफ्टर शेव और फिटकरी में से क्या बेहतर है और क्यों?

आफ्टर शेव (After shave lotion) और फिटकरी (Alum) का अगर हम तुलनात्मक विवेचन करें तो हम पाएंगे कि हर हाल में फिटकरी आफ्टर शेव लोशन की तुलना में अधिक कारगर, अधिक सस्ता, अधिक आराम दायक और जलन रहित है।
आफ्टर शेव लोशन मुख्य रूप से अल्कोहल होता है, जिसमे परफ्यूम मिला कर सुगंधित बना दिया गया है। अल्कोहल सिर्फ कीटाणु नाशक होता है।
फिटकरी
फिटकरी में कीटाणु नाशक गुण होने के साथ साथ एन्टी फंगल गुण भी पाए जाते हैं। शेविंग ब्रश या रेजर में पिछले इस्तेमाल से आज के इस्तेमाल के दौरान फंगल इंफेक्शन की संभावन होती है। फिटकरी के इस्तेमाल से आप दोनों तरह के इंफेक्शन से बचाव कर पाएंगे।
फिटकरी के अन्य उपयोग
फंगल नाशक गुण होने के कारण फिटकरी को बाहों के नीचे (Under Arms) पैंटी लाइन के क्षेत्र में, पैंटी के कमर के इलास्टिक क्षेत्र में, महिलाओं के ब्रा की पट्टी के क्षेत्र में नहाते समय फिटकरी के टुकड़े को हल्का सा लगाने पर ना तो पसीने की बदबू आती है और ना ही पसीने से होने वाली खुजली।
इसके अतिरिक्त फिटकरी शरीर के लिए कितनी सुरक्षित है इस बात का अंदाजा आप यूँ लगा सकते हैं कि फिटकरी का उपयोग मिठाई बनाने में भी किया जाता है।