संपर्क : 7454046894
पेट्रोल पम्प पर डीज़ल भी मिलता है उसे पेट्रोल पंप ही क्यों बोलते है?
शायद आपको पता हो की पेट्रोल, डीजल, केरोसिन, गैसोलीन, मोम आदि पदार्थ क्रूड ऑइल जिसे पेट्रोलियम भी कहा जाता है उससे प्राप्त होते हैं। यही कारण है कि पेट्रोल एवं डीजल(आजकल सी.एन.जी. भी) मिलने के बाद भी इसे पेट्रोल पंप कहते हैं ना कि डीजल पंप।
देखा जाए तो इसे फ्यूल स्टेशन कहना ज्यादा उपयुक्त होगा पर जो भी हो हम कई सालों से इसे पेट्रोल पंप कहते आ रहे हैं।
विश्व में कई जगह पेट्रोल पंप को अलग अलग नाम से बुलाते है:-
उदाहरण के लिए
- ऑस्ट्रेलिया- गैस स्टेशन/पंप।
- फ्राँस तथा पडोसी देश- फ्यूल पंप, गैस स्टेशन।
- यू एस ए- गैस पंप, फ्यूल डिस्पेंसर सेण्टर।
- कनाडा- गैस बार।
- साउथ अफ्रीका- फीलिंग स्टेशन, फ्यूलिंग स्टेशन।
- यूरोपीयन देश:- पेट्रोल पंप, गैसोलीन पंप/स्टेशन।
दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि लंबे समय तक अंग्रेजो का शासन रहने के कारण हमने जैसे उनकी कई आदतें, उदाहरण के लिए चाय, क्रिकेट आदि की नक़ल की, उसी प्रकार उन्होंने ही इसे यह नाम दिया हो और हम उसकी वर्षों से नक़ल करते आ रहे हों।