जीवन को बर्बाद कर देने वाली पांच सबसे बुरी आदतें कौन सी हैं?

जीवन को बर्बाद करने के लिए कई ज्यादा बुरी आदतें होती है जो अपने जीवन और केरियर को बर्बाद करती है।

(१) धूम्रपान

ये आदत ऐसी है जो अपना पैसा भी बर्बाद करती है और अपना जीवन भी। जो आदमी धूम्रपान करते है उसको मालूम भी होता है के वे करने से केंशर होता तो भी वे आदमी धूम्रपान करना नहीं छोड़ता। और उसको आगे जाकर नुकसानी भुगतने पड़ती है।

(२) गंदे दोस्तो से दोस्ती

ये दोस्त एसे होते है " हम तो डूबे के सनम पर आपको भी डूबाके जायेगे" सही मायने में गंदे दोस्त अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद कर देते है। एसे दोस्तो से तो दुश्मन सही है।

(३) बिना सोचे किया जाने वाला काम

आप जो भी नया काम करने जा रहे ही वे काम शरू होने से पहले एक बार उसके बारे में अच्छी तरह जांच पड़ताल करके हि शरुआत कीजिए नहीं तो आपको बड़ी नुकसानी होने की संभावना हो सकती है। इसलिए बिना सोचे किया जाने वाला काम भी एक बुरी आदत होती है।

(४) अपने मां और पिताजी की अपने प्रति नाराजगी

आपको मालूम होगा अभी के समय पर कहीं ना कहीं किसी भी वजह से अपने मां और पिताजी नाराज होते है, अपने बेटे से उसका मतलब ये है कि आप चाहे नोकरी कर रहे हो या बिज़नेस आपको हरगिश तरक्की नहीं मिलेगी क्यू के जिस घर में मां और पिताजी का आशीर्वाद या दुआ नहीं होती वे काम में नुकसानी ही होती हैं। अपने मां और पिताजी अपने प्रति नाराजगी होगी तो ये बात भी सबसे बुरी आदत है।

(५) बिना सोचे समझे पैसा ख़र्च करना

जों भी काम या कुच खरीदी हम करते है और वे काम में हम बिना सोचे समझे पैसा खर्च कर देते है तो अपने पास आगे जाके कुच भी पैसा नहीं बचता ये भी एक बुरी बात होती है जो पुरा जीवन बिगाड के रख देती हैं।

Vote: 
No votes yet