गुग्गुल के स्वास्थ्य लाभ
Submitted by Anand on 28 June 2019 - 10:06pmगुग्गुल एक वृक्ष है जिसमें से निकलने वाले गोंद को भी हम गुग्गुल ही कहते हैं और यह कई रोगों को दूर करने में लाभकारी होता है।
गुग्गुल एक वृक्ष का नाम है। इससे प्राप्त लार जैसे पदार्थ को भी 'गुग्गल' कहते है। इसकी महक मीठी होती है और आग में डालने पर वह स्थान सुंगध से भर जाता है। इसका स्वाद कड़वा और कसैला होता है और इसकी प्रवृत्ति गर्म होती है। गुग्गुल कफ, वात, कृमि और अर्श नाशक होता है। इसके अलावा इसमें सूजन और जलन को कम करने के गुण भी होते हैं। Read More : गुग्गुल के स्वास्थ्य लाभ about गुग्गुल के स्वास्थ्य लाभ