टीवी

दूरदर्शन या टेलिविज़न (या संक्षेप में, दूर्द) एक ऐसी दूरसंचार प्रणाली है जिसके द्वारा चलचित्र व ध्वनि को दो स्थानों के बीच प्रसारित व प्राप्त किया जा सके। यह शब्द दूरदर्शन सेट, दूरदर्शन कार्यक्रम तथा प्रसारण के लिये भी प्रयुक्त होता है। दूरदर्शन का अंग्रेजी शब्द 'टेलिविज़न' लैटिन तथा यूनानी शब्दों से बनाया गया है जिसका अर्थ होता है दूर दृष्टि (यूनानी - टेली = दूर, लैटिन - विज़न = दृष्टि)। दूरदर्शन सेट १९३० के उत्तरार्ध से उपलब्ध रहे हैं और समाचार व मनोरंजन के स्रोत के रूप में शीघ्र ही घरों व संस्थाओं में आम हो गये। १९७० के दशक से वीसीआर टेप और इसके वाद वीसीडी व डीवीडी जैसे अंकीय प्रणालियों के द्वारा रिकार्ड किये कार्यक्रम व सिनेमा देखना भी सम्भव हो गया।
भारत में दूरदर्शन प्रसारण का प्रारम्भ १५ सितंबर, १९५९ में हुआ जब एक प्रायोगिक परियोजना के रूप में दिल्ली में दूरदर्शन केन्द्र खोला गया तथा दूरदर्शन नाम से सरकारी दूरदर्शन चैनल की नींव पड़ी। दूरदर्शन में उपग्रह तकनीक का प्रयोग १९७५-१९७६ में प्रारम्भ हुआ।

 

बेबी के सामने टीवी और मोबाइल का इस्तेमाल हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक

बेबी के सामने टीवी और मोबाइल का इस्तेमाल हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक

अगर आप भी अपने बेबी के सामने टीवी या मोबाइल का इस्तेमाल करती है तो सावधान हो जाइए क्योंकि ये आपके शिशु के लिए खतरनाक हो सकता है।

आपका बेबी गोरा होगा या सांवला, ऐसे लगाएं पता

जब बेबी छोटा होता है तब उसके सामने मोबाइल में गेम खेलना या उसको मोबाइल दे देना आम बात हो गई है। आप लोग ये सोचते है कि इससे शिशु खेलेगा और काम कर लेगी या थोड़ी देर आरम कर लेगी।

क्यों होती है नवजात शिशुओं को उल्टियां, 3 बार से ज्यादा उल्टियां आना है खतरनाक

लेकिन इसका नुकसान आपको हो सकता है। आइए जानते है कि क्या हो सकता है आपके शिशु को..

ये कहती है रिसर्च  Read More : बेबी के सामने टीवी और मोबाइल का इस्तेमाल हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक about बेबी के सामने टीवी और मोबाइल का इस्तेमाल हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक