मोगरे के फूलों से कैंसर से बच सकते है
Submitted by Anand on 4 November 2019 - 11:06pmमोगरे के फूलों से कैंसर से बच सकते है, मोगरा का फूल सुंदर और खुशबूदार होने के साथ साथ बहुत से आयुर्वेदिक गुण भी लिए है. सूरज की धुप प्रखर होते ही सूखे से मोगरे (Mogra) के पौधे में नयी कोंपले आने लगती है. और मोती सी सुंदर कलियाँ, फिर वे खिल कर अपनी सुन्दर खुशबु बिखर देते है. जैसे- जैसे गर्मी बढती है और हमें परेशान करने लगती है. इसकी खुशबू हमें तरोताजा कर देती है. अपनी सुन्दरता के साथ साथ मोगरा बहुत गुणकारी भी है. तो आइये आज हम मोगरा के आयुर्वेदिक गुणों के बारे में जानते है.
मोगरा Read More : मोगरे के फूलों से कैंसर से बच सकते है about मोगरे के फूलों से कैंसर से बच सकते है