UPPSC सीधी भर्ती 2018

2018 की अधिसूचना uppsc, uppsc कम अधीनस्थ 2018, uppcs अधिसूचना, 2017 अधिसूचना uppcs, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न पदों हेतु भर्तियाँ, uppsc जीआईसी के प्राध्यापक रिक्ति 2016, लोक सेवा आयोग lucknow उत्तर प्रदेश

आन लाइन आवेदन हेतु सामान्‍य अनुदेश

1-
आमुख पृष्‍ठ (Home Page) के “कैन्डिडेट सीगमेन्‍ट” पर पहुंचने  के लिए http://uppsc.up.nic.in को क्लिक करें |

2-
अभ्‍यथियों को सलाह है कि अपना आवेदन से पूर्व एतद, रोजगार समाचार पत्रों व आयोग की वेबसाइट के “कैन्डिडेट सीगमेन्‍ट”  के “आल नोटिफिकेसन / एडवरटिज्‍मेन्‍ट” के प्रकाशनों / विज्ञप्तियों का सावधानी–पूर्वक अध्‍ययन कर लें |

3-
रिक्तियों और पदों का विस्‍तृत विवरण देखने के लिए माउस को “आल नोटिफिकेसन/एडवरटिज्‍मेन्‍ट” मेनु पर क्लिक करें |                                                                                                                                                

4-
आल नोटिफिकेसन / एडवरटिज्‍मेन्‍ट” लिंक पर क्लिक करते ही सभी नोटिफिकेसन प्रदर्शित होगे, जिसमे से किसी भी नोटिफिकेसन के सामने एप्‍लाई बटन को क्लिक कर के कैन्डिडेट एप्‍लाई कर सकता है|

5-
अप्‍लाई “Apply”  बटन पर क्लिक करने पर “कैन्डिडेट रजिस्‍ट्रेशन” विकल्‍प खुल जायेगा - अभ्‍यर्थी पंजीयन प्रक्रिया के भाग-1 के लिए आपको “कैन्डिडेट रजिस्‍ट्रेशन” विकल्‍प को क्लिक करना होगा जो आपको कैन्डिडेट बेसिक रजिस्‍ट्रेशन पृष्‍ठ पर ले जायेगा | गुलाबी पृष्‍ठभूमि स्‍थलों की सुचनायें अभ्‍यथियों द्वारा अनिवार्य रूप से भरी जायेगी | आवेदन करने के प्रत्‍येक स्‍थल के लिए सुस्‍पष्‍ट निर्देश उपलब्‍ध है जिन्‍हे सावधानीपूर्वक पढने व उन निर्देशों का शब्‍दशः अनुपालन करते हुए ही आवेदन की प्रविष्टियों को भरें |

6-
 “यूजर इन्‍स्‍ट्रक्‍शन” विकल्‍प का उपयोग करते हुए निदेर्शो का सावधानीपूर्वक अध्‍ययन करें | 

 
आवेदन पत्र सबमिट करने की प्रक्रिया दो प्रकार से है] “कैन्डिडेट रजिस्‍ट्रेशन” और “सबमिट एप्‍लिकेशन फार्म” |

 
 

 भाग-1

7-
अभ्‍यर्थी पंजीयन प्रक्रिया के भाग-1 के लिए आपको कैन्डिडेट रजिस्‍ट्रेशन विकल्‍प को क्लिक करना होगा जो आपको कैन्डिडेट बेसिक रजिस्‍ट्रेशन पृष्‍ठ पर ले जायेगा |

 
“कैन्डिडेट बेसिक रजिस्‍ट्रेशन फार्म”

 
नाम , पिता/पति का नाम,उ0प्र0 का निवासी ,अभ्‍यर्थी की श्रेणी ,जन्‍मतिथि ,लिंग , वैवाहिक स्थिति, सम्‍पर्क हेतु दूरभाष नंबर, इमेल पता, शैक्षिक योग्‍यता-विवरण और अन्‍य प्रासंगिक सूचनायें तथा “Enter Verification Code” में दिखाये गये वेरिफिकेशन कोड की प्रविष्टि करने के पश्‍चात “सबमिट” बटन को क्लिक करें , दूसरे पृष्‍ठ पर रजिस्‍ट्रेशन स्लिप प्रदर्षित होगी जिसमें 11 अंको का रजिस्‍ट्रेशन नंबर विवरण सहित होगा | इसकी मुद्रित प्रति अभ्‍यर्थी अवश्‍य प्राप्‍त कर लें जिसका उपयोग भावी कार्यो हेतु किया जायेगा |

 
[ऑनलाइन आवेदन के भाग-2 को भरते समय अभ्‍यथियों से यह अपेक्षित होगा कि वे अपने भुगतान-विवरण की प्रविष्टि अवश्‍य करें]

8-
अभ्‍यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान Credit card/Debit card, Internet Banking या SBI के ई-चालान के माध्यम से बेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये तत्‍काल कर सकता है। शुल्‍क का भुगतान करने के बाद अभ्‍यर्थी को एक Transaction ID प्राप्‍त होगी जिसका प्रयोग कर अभ्‍यर्थी फार्म का तीसरा भाग तत्‍काल भर सकता है ।

 
ई-चालान के माध्यम से शुल्क का भुगतान करने हेतु अभ्यर्थी को SBI का ई-चालान download कर SBI के किसी भी शाखा में जाकर निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा । शुल्क का भुगतान करने के बाद ई-चालान पर अंकित Transaction ID का उपयोग करते हुये अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने की आगे की कार्यवाही उसी समय पूर्ण कर सकता है ।

 
यदि किसी कारण से अभ्‍यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान तत्‍काल नहीं कर पाता है तो वह शुल्क जमा करने की अवधि‍ में मुख्य पृष्ठ पर दिये गये Fee Deposition/Reconciliation Link को click कर Credit card/Debit card, Internet Banking या SBI के ई-चालान के माध्यम से बेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सकता है।

 
ई-चालान से शुल्क का भुगतान करने के तत्काल बाद यदि अभ्यर्थी अपना आगे का फार्म भरना चाहता है तो Candidate Help Desk के अर्न्तगत दिये गये Link “Update your Transaction ID by Double Verification Mode” को Click कर, आवश्यक विवरण भरने के उपरान्त कर सकता है ।  

 

महत्‍वपूर्ण

अभ्‍यथियों के लिए यह ध्यान देने योग्य बात है कि निर्धारित शुल्क का भुगतान Credit card/Debit card, Internet Banking या SBI के ई-चालान के माध्‍यम से ही किया जा सकता है । अन्य किसी माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान नहीं किया जा सकता है । अभ्‍यथियों का आवेदन तब तक अधूरा रहेगा जब तक कि उनके द्वारा तीसरे भाग में आवेदन-पत्र सबमि‍शन की कार्यवाही पूर्ण नहीं की जाती है ।  

 
[अभ्‍यथियों के लिए यह ध्‍यातव्‍य है कि उनका आवेदन तब तक अधूरा रहेगा जब तक उसके साथ द्वितीय भाग का आवेदन पत्र नहीं भरा गया है]

 
 

भाग-2

9-
“सबमिट अप्लिकेशन फार्म” को क्लिक करते ही आनलाइन अप्लिकेशन के दूसरे खण्‍ड में पॅहुच जायेंगे |

10-

अब आप कैन्डिडेट सिगमेन्‍ट पृष्‍ठ के “सबमिट अप्लिकेशन फार्म” बटन को क्लिक करेंगे जिससे आपकी आनलाइन आवेदन प्रकिया पूर्ण हो सके |

 
जैसे ही आप “सबमिट अप्लिकेशन फार्म” बटन क्लिक करेगें एक पृष्‍ठ खुलेगा जो आपसे कैन्डिडेट रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर, बैंक में किये गये भुगतान का विवरण, स्‍कैन्‍ड फोटोग्राफ , स्‍कैन्‍ड हस्‍ताक्षर तथा आपके कुछ व्‍यक्तिगत विवरण, जिनकी आवेदन प्रक्रिया में आवश्‍यकता होगी, की अपेक्षा करेगा | वांछित सूचनाओं की प्रविष्टि के बाद “Enter Verification code” में दिखायें गये कोड की प्रविष्टि करें| इसके बाद आप “सबमिट” बटन को क्लिक करें, आप दूसरे पृष्‍ठ पर चले जायेंगे, यहां आप समस्‍त सूचनाओं की प्रविष्टि करेंगे जिससे आपकी आवेदन-प्रकिया पूर्ण हो सके|

 

अभ्‍यर्थी से अपेक्षा है कि अपने हाल के फोटोग्राफ तथा नमूना हस्‍ताक्षर की स्‍कैनिंग करके प्रविष्टि करेंगे |

फोटोग्राफ (*.jpe,*.jpeg,*.jpg,*.png) प्रारूप पर होगा जिसका आकार 50 KB से अधिक नहीं होना चाहिए | अभ्‍यर्थी काली स्‍याही से हस्‍ताक्षर करके उसको स्‍कैन करेंगे |

 
पृष्‍ठ के सबसे ऊपरी भाग में अभ्‍यर्थी द्वारा की जाने वाली घोषणा का एक प्रारूप होगा| अभ्‍यर्थीगण से अपेक्षा है कि घोषणा प्रारूप की अन्‍तर्वस्‍तु को ध्‍यान से पढ लें |अभ्‍यर्थीगण के पास ये विकल्‍प होगा कि वे घोषणापत्र की अन्‍तर्वस्‍तु से सहमत या असहमत हो सकते हैं | इस हेतु अभ्‍यर्थीगण को I agree OR  I do not agree  बटन क्लिक करने होंगे | यदि कोई अभ्‍यर्थी ‘I do not agree’  विकल्‍प लेता है तो आवेदन स्‍वतः निरस्‍त व्‍यवहरित हो जायेगा तथा आवेदन की पूरी प्रकिया यहीं समाप्‍त हो जायेगी | आनलाइन आवेदन प्रकिया में ‘I agree’ विकल्‍प से सहमति की दशा में ही आवेदन प्रकिया पूर्ण हो पायेगी |

 
अधिसूचना के विवरण

 
इस खण्‍ड में अधिसूचना से संबंधित सूचनायें प्रदर्शित होंगी | यथा , अधिसूचना क्रमांक चयन का प्रकार , निदेशालय / विभाग का नाम तथा विज्ञापित पद का नाम|

 
वैयक्तिगत-विवरण: 
इस खण्‍ड में अभ्‍यर्थी के वैयक्तिक विवरण से संबंधित सूचनायें होंगी | यथा, पंजीयन क्रमांक, अभ्‍यर्थी का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, जन्‍म तिथि, उ0प्र0 का निवासी, श्रेणी, वैवाहिक स्थिति, ईमेल, मोबाइल नम्‍बर  आदि |

 
अभ्‍यर्थी के अन्‍य विवरण: 
इस  भाग में उ0प्र0 के स्‍वतंत्रता सेनानी- आश्रित से संबंधित सूचनायें, भूतपूर्व सैनिक होने संबंधी सूचनायें तथा विकलांगता आदि संबंधी सूचनायें प्रदर्शित होंगी |

 
शैक्षणिक व अनुभव संबंधी विवरण:
इस भाग में अभ्‍यर्थी शैक्षणिक व अनुभव संबंधी विवरण प्रदर्शित होंगे|

 
अभ्‍यर्थी का पता,फोटोग्राफ तथा नमूना हस्‍ताक्षर का विवरण:
इस भाग में अभ्‍यर्थी अपने पत्र व्‍यवहार का पता हस्‍ताक्षरित फोटोग्राफ को देख सकेगें|

 
घोषणा खण्‍ड:

 
पृष्‍ठ के निचले हिस्‍से में अभ्‍यर्थियों द्वारा किये जाने वाले घोषणा का प्रारूप प्रदर्शित है| अभ्‍यर्थीगण से अपेक्षा है कि घोषण-पत्र की अन्‍तर्वस्‍तु का ध्‍यानपूर्वक अध्‍ययन कर लें|

 
अभ्‍यर्थीगण द्वारा आवेदन के समय पूरणीय समस्‍त स्‍तम्‍भो की पूरित प्रविष्टियों को प्रीव्‍यू पृष्‍ठ पर देखा जा सकेंगा |यदि अभ्‍यर्थी आवेदन की पूरित प्रविष्टियों की शुध्‍दता के विषय में सन्‍तुष्‍ट है तो सबमिट बटन को क्लिक कर अपने द्वारा अंकित आंकडो को अंतिम रूप से सर्वर पर डाल सकते है तथा अपने इस संप्रेषित आंकडे की मुद्रित पावती भी ले सकते हैं यदि पूरित आंकडो में कोई संशोधन चाहते है तो “बैक” बटन को क्लिक कर प्रविष्‍ट-विवरणो को संशोधित भी कर सकते हैं |

 
 

 
वेब साइट के होम पेज पर अन्‍य सुविधायें भी उपलब्‍ध होगी जिनका प्रयोग यथा समय अभ्‍यर्थी कर सकते है | जिनका विवरण निम्‍नवत हैः-

11-
कैन्डिडेट सिगमेन्‍ट के “व्‍यू अप्लिकेशन स्‍टैटस” विकल्‍प को क्लिक कर अभ्‍यर्थीगण अपने आवेदन की अद्यावधिक स्थिति देख सकते हैं|

12-

कैन्डिडेट सिगमेन्‍ट के “रिजल्‍ट” विकल्‍प को क्लिक कर अभ्‍यर्थीगण समय-समय पर परीक्षा की अद्यावधिक स्थिति देख सकते हैं |

13-
कैन्डिडेट सिगमेन्‍ट के “इन्‍टरव्‍यू/एक्‍जाम शिडयूल” विकल्‍प को क्लिक का अभ्‍यर्थीगण साक्षात्‍कार तथा परीक्षा से संबंधित समय-सारिणी  की अद्यावधिक जानकारी देख सकते है|

14-
“की आन्‍सर” की बटन को क्लिक कर अभ्‍यर्थीगण की आन्‍सर सीट डाउनलोड कर सकते हैं|

15-
“एडमिट कार्ड/ हॉल टिकट” बटन को क्लिक कर अभ्‍यर्थीगण अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं| परन्‍तु प्रवेश-पत्र को डाउनलोड करने से पूर्व अभ्‍यर्थी को पुष्टिकरण-स्‍वरूप कुछ मूलभूत तथ्‍यों की प्रविष्टि करनी होगी|

16-
“लिस्‍ट आफ रिजेक्‍टेड कैन्डिडेट” को क्लिक करने पर अभ्‍यर्थीगण चयन/परीक्षा में निरस्‍त अभ्‍यर्थी की सूची देख सकेगें |

17-
सिलेबस” को क्लिक कर अभ्‍यर्थीगण परीक्षा विशेष के लिए निर्धारित पाठय-क्रम को देख सकेगें|

 
 

महत्‍वपूर्ण

 
आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थी यह सुनिश्चित हो ले कि वे योग्‍यता मूलक समस्‍त शर्तो को पूरा करते हैं | अभ्‍यर्थियों का अभ्‍यर्थन विभिन्‍न चरणों हेतु पूर्णतया औपबंधिक होगा जो विज्ञापन में आवश्‍यक /विहित योग्‍यतामूलक शर्तो के अधीन होगा|

 
चयन प्रकिया की क्रमशः पश्‍चातवर्ती प्रक्रियाओ में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग अभ्‍यर्थी की योग्‍यतामूलक शर्तो के मूल अभिलेखों का सत्‍यापन कराता है | पद हेतु वांछित अर्हतायें धारित नही करने की दशा में किसी स्‍तर पर अभ्‍य‍र्थन निरस्‍त कर दिया जायेगा|

 
 

आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि

 
ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया, आवेदन के लिए निर्धारित, अंतिम तिथि से पूर्व पूर्ण कर ली जानी चाहिए | आवेदन की अंतिम-तिथि विज्ञापन भी उल्लिखित होगी | अंतिम-निर्धारित तिथि के पश्‍चात एतद विषयक वेबलिंक स्‍वतः विच्‍छेदित हो जायेगा|