ड्रिंकिंग की लत से कैसे निजात पाएं
Submitted by Pari Mam on 17 July 2019 - 12:09pmज़्यादा ड्रिंकिंग करना जानलेवा हो सकता है क्योंकि यह आपके अंगों को अंदर से ख़राब कर देती है। आइए इस विडियो में सीनियर साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर मधुमती सिंह से जानें कि ड्रिंकिंग की लत से आप कैसे निजात पा सकते हैं। डॉक्टर मधुमती का कहना है कि शाम का टाइम जब आप ड्रिंक करते हो, उसे समय अपना ध्यान किसी ओर एक्टिविटी में लगाएं। यानि ड्रिंक की जगह आप कोई हॉबी या स्पोर्ट्स शुरु करें। दूसरी चीज कुछ ऐसे नए दोस्त बनाएं जो ड्रिंक न करते हो। अपना सोशल सर्कल चेंज करने की कोशिश करो। तीसरा आध्यात्मिक चीजों के बारे में पढ़ें और कुछ लिखना शुरू करें। लिखने से आपके अंदर मौजूद निराशा बाहर आ जायेगी। पार्टियों म Read More : ड्रिंकिंग की लत से कैसे निजात पाएं about ड्रिंकिंग की लत से कैसे निजात पाएं