सेक्स और लिंग के आकार का सच

छोटे गुप्तांगों के लेकर हमारे समाज में अपमानजनक टिप्पणी आम बात है. टेलीविज़न धारावाहिक 'लव आइलैंड' में महिलाओं को आम डर होता होता है कि उनके पार्टनर का लिंग छोटा न हो. 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' में भी छोटे लिंग को लेकर ताना कसा गया है.

उधर राजनीति में राष्ट्रपति ट्रंप के छोटे हाथों का मज़ाक अक्सर उड़ाया जाता है.

लोग सोचते हैं कि शरीर के अंगों को लेकर मज़ाक उड़ाने की समस्या से पीड़ित केवल महिलाएं ही हैं, लेकिन यह सच नहीं है. पुरुष भी इस मामले में समान रूप से पीड़ित हैं. संदेश साफ़ है- छोटा लिंग किसी की चाहत नहीं है. एंट स्मिथ 'द स्मॉल पेनिस बाइबल' के लेखक हैं.

 

null.

डोनल्ड ट्रंप

आकार का सच

उत्तेजना के बाद एंट का लिंग चार इंच का होता है और सामान्य स्थिति में इसकी लंबाई एक से दो इंच होती है. हालांकि यह माइक्रोपेनिस नहीं है (माइक्रोपेनिस की लंबाई उत्तेजना की अवस्था में सामान्य तौर पर 2.8 इंच होती है) लेकिन विश्व स्तर पर लिंग की औसत लंबाई 5.16 इंच होती है. इस वजह से एंट को युवावस्था से ही अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा.

एंट लिंग के छोटे आकार से हमेशा डरे रहते थे. एंट ने 18 साल की उम्र में अपने एक दोस्त के साथ खेल में कुश्ती की थी. उन्हें दोस्त ने ग़लत तरीक़े से पकड़ लिया. इसके बाद उनके दोस्त ने कहा- ओह यहां तो कुछ है ही नहीं. एंट के दिमाग़ में यह बात बैठ गई थी. एंट के लिए किशोरावस्था में ये शर्मिंदगी बनी रही. उन्होंने कहा, ''मुझे लड़कियों से बात करने में काफ़ी मुश्किल होती थी. ऐसा लगता रहा कि किसी के सामने निर्वस्त्र होना मेरे लिए कितना मुश्किल है.''

एंट स्मिथइमेज कॉपीरइटANT SMITH

इंटरनेट सर्वे के मुताबिक 45 फ़ीसदी पुरुष अपने लिंग के आकार से संतुष्ट नहीं है जबकि यूगोव पोल का कहना है कि 18 से 24 की उम्र के 42 फ़ीसदी ब्रिटिश पुरुष और बड़े लिंग की चाहत रखते हैं.

बड़े लिंग की चाहत को बाज़ार अपने तरीक़े भुना रहा है. ऐसी दवाइयां बेची जा रही हैं जिनका सच से कोई वास्ता नहीं है. लोग लिंग का आकार बढ़ाने के लिए इंजेक्शन भी लगवाते हैं.

जो ऐसा कर रहे हैं उनके लिंग में विकृति आने की आशंका प्रबल होती है. लिंग का आकार बढ़ाने के लिए लोग सर्जरी भी करवा रहे हैं. इस तरह की सर्जरी में लोग लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं. लिंग को बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमा रहे हैं.

एंट स्मिथइमेज कॉपीरइटANT SMITH

कई लोगों की चिंता

एंट की किताब के मुताबिक 68 फ़ीसदी पुरुषों के लिंग का आकार उत्तेजना के बाद 4.5 से 6 इंच के बीच होता है. 16 फ़ीसदी पुरुषों के लिंग का आकार 4.5 इंच होता है. इसका मतलब यह हुआ कि बड़ी संख्या में लोग अपने लिंग के आकार से चिंतित हो सकते हैं क्योंकि यह आकार औसत से भी छोटा है.

एंट के मुताबिक लिंग के आकार को लेकर चिंतित होने की एक वजह पोर्न है. पुरुष और महिला जो पोर्न में देखते हैं वैसी चाहत पाल लेते हैं. कई रिसर्च बताते हैं कि लिंग के आकार को लेकर महिलाओ से ज़्यादा पुरुष चिंतित रहते हैं.

मेन एंड मैस्क्युलिनटी जर्नल के मुताबिक 85 फ़ीसदी महिलाएं रिलेशनशिप में लिंग के आकार को लेकर संतुष्ट रहती हैं. एंट की पत्नी ने ही उनको लिंग के आकार की आशंका से उबरने में मदद की.

एंट की पत्नी जब उनसे कहती थीं कि वो उनसे संतुष्ट हैं तो उन्हें भरोसा नहीं होता था. एंट का कहना है कि आकार से जुड़े सवाल आप ख़ुद से पूछेंगे तो यह आपके हक़ में नहीं होगा. एंट ने लिंग के छोटे आकार को लेकर कविता भी लिखी. एंट की इस कविता को काफ़ी तवज्जो मिली थी.