संपर्क : 7454046894
फेसबुक के लिए फ्री इंटरनेट ऐप लाया रिलायंस
फेसबुक ने रिलांयस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) के साथ गठजोड़ का एलान किया है। इस करार का मकसद चर्चित सोशल नेटवर्किंग साइट को अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली फर्म के ग्राहकों तक मुफ्त में ऑफर करना है। साथ ही करीब तीन दर्जन वेबसाइटों की भी फ्री पेशकश की जाएगी।
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बाजार है। फेसबुक यहां इंटरनेट के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ना चाहती है। यही वजह है कि भारत एशिया का पहला देश होगा जिसे इंटरनेट डॉट ओआरजी एप मिलेगा। यह एप मोबाइल फोन यूजर्स को देखते हुए बनाया गया है।
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "भारत को जोड़ने के लिए हमें अभी लंबा सफर तय करना है। मेरा भरोसा है कि लोगों के हाथों में बुनियादी सेवाओं के मुफ्त पहुंचने पर बाकी के बदलाव तेजी से होंगे।"वह मानते हैं कि इंटरनेट की पहुंच सभी लोगों तक होनी चाहिए।
फेसबुक की पहुंच उपलब्ध होने के साथ आरकॉम के सब्सक्राइबरों तक 33 वेबसाइटों को भी मुफ्त पहुंचाया जाएगा। इनमें मौसम पर समाचार व सूचना, रोजगार, सरकारी सेवाओं और स्वास्थ्य से जुड़ी वेबसाइट शामिल होंगी।
आरकॉम के सीईओ (कंज्यूमर बिजनेस) गुरदीप सिंह ने कहा कि देश में करीब 70 फीसद लोगों तक इंटरनेट की पहुंच नहीं है। एक अरब लोगों को इंटरनेट से जोड़ना है। यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी फेसबुक के साथ मिलकर 33 लोकप्रिय वेबसाइट उपलब्ध कराएगी।
रिलायंस ग्राहकों के लिए यह सेवा फिलहाल मुंबई समेत महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, चेन्नई, तमिलनाडु और केरल के लिए शुरू की गई है। 90 दिन के भीतर देश भर में इसे शुरू किया जाएगा।