संपर्क : 7454046894
पढ़ाई का सही वक्त
पढ़ाई के लिए रूटीन जब भी बनाए तो सुबह का समय को ज़्यादा महत्व दे. सुबह का वक्त सबसे अच्छा है पढ़ने के लिए। इस समय माइंड पूरा फ्रेश रहता हैं और ग्रॅसपिंग पावर ज़्यादा होती हैं। दिन का 5 घंटा और सुबह का 1 घंटा बराबर हैं।
आप जो भी स्टडी कर रहे हो आपको वो एंजाय करना आना चाहिए. ऐसा नही है की सारे ही आन्सर्स याद हो. बल्कि टेक्स्ट से पढ़ कर हम कुछ नया पता लगाने का सोचते है जो अपने आप मे इंट्रेस्टिंग बन जाता है। इट ईज़ ऑल्वेज़ फन तो एक्सप्लोर। आपको नही पता होता की जब आप लर्निंग प्रोसेस मे होते हो तो आपके रास्ते क्या क्या मुश्किले आती है। सो अपने आइज़ आंड माइंड को ओपन रखो. प्लस अगर आपका सब्जेक्ट आपके लिए नया है तो, उसके साथ फेमिलियर रहने का ट्राइ करे। आपके कुछ कोड वर्ड्स या राइम्स यूज़ कर सकते है ताकि आपको याद किया हुआ याद रहे।