संपर्क : 7454046894
पिता बोले- मेरी 24 साल की मेहनत जाया नहीं गई

बिछड़ी बेटी को ढूंढने के लिए दिन-रात गली-गली घूमता रहा पिता, टैक्सी भी चलाई, आखिर 24 साल बाद दोनों मिल ही गए यिंग...
बिछड़ी बेटी को ढूंढने के लिए दिन-रात गली-गली घूमता रहा पिता, टैक्सी भी चलाई, आखिर 24 साल बाद दोनों मिल ही गए
यिंग कहती हैं कि उन्हें याद नहीं है कि वो खो गई थी या उनका अपहरण हुआ था। लेकिन जो शख्स मुझे लेकर आए थे, उन्होंने काफी प्यार से रखा। करीब 10 साल पहले उनकी मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने चार साल पहले मेरी शादी भी करवाई। यिंग के मिलने पर वांग ने कहा कि मेरी 24 साल की मेहनत जाया नहीं गई। मेरी बेटी मुझे मिल गई है। आप सभी का धन्यवाद।
मां से मिलती यिंग।