माइग्रेन के दर्द से बचाता है ये आहार

माइग्रेन के दर्द से बचाता है ये आहार

आजकल लोगों में माइग्रेन की समस्या बढ़ती जा रही है जिसका मुख्य कारण जीवनशैली में आने वाला बदलाव है। लोगों की खान-पान व रहन सहन की आदतों में बहुत बदलाव आए हैं जो कि सेहत से जुड़ी समस्याओं को पैदा करते हैं। माइग्रेन एक मस्तिष्क विकार माना जाता है।
आमतौर पर लोग माइग्रेन की समस्या के दौरान अपने आहार पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं जो कि दर्द को और भी बढ़ा सकते हैं। माइग्रेन की समस्या होने पर ज्यादातर लोग दवाओं की मदद लेकर इससे निजात पाना चाहते हैं। लेकिन वे इस बात से अनजान होते हैं कि ये दवाएं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। जानें माइग्रेन में किस तरह के आहार का सेवन करना चाहिए।

  • यूं तो हरी पत्तेदार सब्जियां सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है। लेकिन माइग्रेन के दौरान इनका सेवन जरूर करना चाहिए क्योंकि इनमें मैग्निशियम अधिक होता है जिससे माइग्रेन का दर्द जल्द ठीक हो जाता है। इसके अलावा साबुत अनाज, समुद्री जीव और गेहूं आदि में बहुत मैग्निशियम होता है।
  • माइग्रेन से बचने के लिए मछली का सेवन भी फायदेमंद होता है। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन पाया जाता है जो कि माइग्रेन का दर्द से जल्द छुटकारा दिलाती है। अगर आप शाकाहारी हैं तो अलसी के बीज का सेवन कर सकते हैं। इसमें भी ओमेगा 3 फैटी एसिड और फाइबर पाया जाता है।
  • वसा रहित दूध या उससे बने प्रोडक्ट्स माइग्रेन को ठीक कर सकते हैं। इसमें विटामिन बी होता है जिसे राइबोफ्लेविन कहते हैं और यह कोशिका को ऊर्जा देती है। यदि सिर में कोशिका को ऊर्जा नहीं मिलेगी तो माइग्रेन दर्द होना शुरु हो जाएगा।
  • कैल्शियम व मैग्निशियम युक्त आहार को अगर साथ में लिया जाए तो इससे माइग्रेन की समस्या से छुटाकारा पाया जा सकता है।
  • ब्रोकली में मैग्निशियम पाया जाता है तो आप ब्रोकली को सब्जी या सूप आदि के साथ ले सकते हैं। ये खाने में अच्छी लगती है।
  • बाजरा में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल पाये जाते हैं। तो ऐसे में माइग्रेन का दर्द होने पर साबुत अनाज से बने भोजन का जरुर सेवन करें।
  • अदरक आयुर्वेद के अनुसार अदरक आपके सिर दर्द को ठीक कर सकता है। भोजन बनाते वक्त उसमें थोड़ा सा अदरक मिला दें और फिर खाएं।
  • खाने के साथ नियमित रुप से लहसुन की दो कलियों का सेवन जरूर करें। यह आपको माइग्रेन की समस्या से बचाता है।  
  • जिन चीजों में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है जैसे चिकन, मछली, बीन्स,मटर, दूध, चीज, नट्स और पीनट बटर आदि। इन चीजों में प्रोटीन के साथ विटामिन बी6 भी पाया जाता है।
  • माइग्रेन के दौरान कॉफी या चाय की जगह हर्बल टी पीना काफी लाभकारी है। इसमें मौजूद नैचुरल तत्व जैसे अदरक, तुलसी, कैमोमाइल और पुदीना चिंता से निजात दिलाने और मांसपेशियों को तनावरहित करने में कारगर है।
  •  
Vote: 
0
No votes yet
Pro: 

New Health Updates

S.No Total views Views todaysort descending
1 स्वास्थ्य पर हस्तमैथुन के नुकसान 314 0
2 एंटीबायोटिक दवाओं से अधिक गुण है लहसुन में! 4,744 0
3 यौन कमजोरी को दूर करने के आसान उपाय लहसुन का सेवन 342 0
4 होंठो पर कंसीलर का उपयोग करें 214 0
5 पेशाब में आ रहा है झाग तो हो जाये सावधान 19,366 0
6 प्रोटेक्‍शन के बिना गर्भवती होने से बचने के लिए बर्थ कंट्रोल पैच 205 0
7 लड़कियों को 'इन दिनों' यौन संबंध बनाने में आता है सबसे अधिक आनंद 29,663 0
8 पुरुष बांझपन से बचने के लिए अनार का रस 151 0
9 शीघ्रपतन 2,679 0
10 ट्राइकोमोनिएसिस के लक्षण 172 0
11 पेनिस एनलार्जमेंट सर्जरी 435 0
12 फ्रिज का ठंडा पानी पीने से फायदा मिले सिरदर्द में आराम 81 0
13 बेवफा औरत की पहचान 200 0
14 क्या है आई वी एफ की प्रक्रिया, जानें 4,656 0
15 स्‍तन बड़ा करने के लिए अंकुरित अल्‍फाल्‍फा 2,698 0
16 शुक्राणु की जाँच के तहत अच्छा नमूना कैसे प्राप्त करे 216 0
17 इरेक्टाइल डिसफंक्शन का घरेलू उपाय स्वस्थ आहार 597 0
18 यह महत्वपूर्ण क्यों है? 218 0
19 काली मिर्च खाकर करें मोटापा दूर 5,164 0
20 सेक्स क्षमता में कमजोरी के कारण 214 0
21 पब्लिक टॉयलेट का इस्‍तेमाल करने से होता है इन बीमारियों का खतरा 113 0
22 पान के पत्ते कामोत्तेजना बढ़ाने में भी सहायक होते हैं। 4,565 0
23 कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए दवा वनीला 156 0
24 वीर्य पतला होने के कारण और उपाय 186 0
25 गर्भवती होने के लिए कब करना चाहिए सेक्स? 138 0
26 क्यों होता है अल्जाइमर 4,034 0
27 योनि से बदबू आना 188 0
28 पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए असली खाना खाएं 129 0
29 जबरदस्त फोरप्ले ही देता है दमदार सम्बन्ध का मजा 31,529 0
30 खांसी में तुरंत लाभ के लिए घर पर ही आजमाएं ये नुस्खे 198 0
31 पेनिस की शुष्क त्वचा का कारण स्नेहक-मुक्त हस्तमैथुन या सेक्स 352 0
32 डैंड्रफ या रूसी से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू नुस्खे 1,942 0
33 जोश बढाने का तरीका भोजन में प्रोटीन लें 151 0
34 मोती जैसे सफेद दांत पाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू उपाय 8,210 0
35 गूलर की छाल के औषधीय गुण से रक्त प्रदर हो जाता है ठीक 152 0
36 तिल के तेल फायदे हेयर 186 0
37 'सोने के पहले न देखें फोन' 3,080 0
38 कामातुर महिला में दिखते हैं ये लक्षण 4,232 0
39 तिल तथा मस्से हटाने के आसान घरेलू उपचार 21,635 0
40 अंडकोष में गांठ का घरेलू इलाज 10,858 0
41 थायराइड के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज 1,551 0
42 अच्छे पति के गुण वफादार होना 166 0
43 नवरात्रि ब्रत किस राशि के लिएशुभ किस के लिए अशुभ 3,790 0
44 প্রায়শই ঘাড়ে ব্যথা থাকে তাই এই অভ্যাসগুলি পরিবর্তন করুন 3,023 0
45 सेक्‍स पॉवर बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा 181 0
46 पुरूषों में एचपीवी 58 0
47 पानी न होने पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल अच्छा है 104 0
48 गर्लफ्रेंड रिलेशनशिप में सीरियस है तो ये संकेत देगी 132 0
49 पार्टनर को संतुष्ट करने के लिए स्टॉप-स्टार्ट तकनीक इस्तेमाल करें 421 0
50 पीलिया होने पर घरेलु इलाज 9,234 0