संपर्क : 7454046894
ट्राइकोमोनिएसिस के लक्षण
आमतौर पर ज्यादातर महिलाओं एवं पुरुषों में ट्राइकोमोनिएसिस के लक्षण शुरूआत में नहीं पाये जाते हैं। एक स्टडी में पाया गया है कि ट्राइकोमोनिएसिस से पीड़ित सिर्फ 30 प्रतिशत लोगों में ही इस बीमारी के लक्षण दिखायी देते हैं। महिलाओं एवं पुरुषों को ट्राइकोमोनिएसिस का संक्रमण होने के करीब 5 से 28 दिनों बाद इसके लक्षण विकसित होने शुरू होते हैं। हालांकि कुछ लोगों में इससे भी ज्यादा समय के बाद लक्षण दिखायी देना शुरू होते हैं। आइये जानते हैं कि ट्राइकोमोनिएसिस के लक्षण क्या हैं।