स्मार्टफ़ोन है तो लिखने की ज़रुरत नहीं

स्मार्टफ़ोन है तो लिखने की ज़रुरत नहीं

स्मार्टफ़ोन है तो लिखने की ज़रुरत नहीं
किसी भी जगह अगर कुछ लिखना है तो उसके लिए अब कॉपी और कलम नहीं चाहिए.
एंड्राइड स्मार्टफोन पर गूगल कीप किसी के भी काम आ सकता है.
डिजिटल दुनिया में किसी भी बात को याद रखने का ये सबसे आसान तरीका है.
गूगल कीप इस्तेमाल करना बहुत आसान है. अपनी आवाज़ में कोई भी बात रिकॉर्ड कर लीजिये और फिर, अगर आप चाहें, तो वो खुद ही लिखे हुए शब्द में ट्रांसक्राइब हो जाएगा.
अपनी आवाज़ में कुछ भी रिकॉर्ड करने के लिए होम स्क्रीन पर 'गूगल नाउ' का इस्तेमाल कीजिये और 'माइक' को क्लिक करके रिकॉर्डिंग शुरू कर दीजिये.

अलग तरह के कीप के नोट को अलग रंगों में भी रख सकते हैं ताकि काम और दोस्तों के साथ काम में आसानी से फर्क किया जा सके.
सुनने में ये बहुत छोटी बात लगती है लेकिन जब स्मार्टफोन के इस्तेमाल करने में आसानी होगी तब इसकी अहमियत समझ में आती है.
गूगल कीप में लोकेशन के हिसाब से आप कोई भी चीज़ याद रख सकते हैं. जब भी किसी चीज़ के लिए नोट तैयार कर रहे हैं तो जिस जगह आपको वो याद करना है उस लोकेशन के साथ उसे मैप पर पिन कर दीजिये.
साथ ही समय नहीं जगह के हिसाब से उसे याद दिलाने को स्मार्टफोन को सेट कर दीजिये.
जब भी आप उस जगह के आस-पास होंगे, गूगल कीप आपको काम याद दिला देगा. इस फीचर के बाद सुबह के काम का भुला शाम को काम किये बिना घर नहीं जा सकेगा!
अगर कोई कागज़ पर कुछ लिखा है तो उसे स्कैन करके टेक्स्ट में भी बदलने का फीचर गूगल कीप में है.
कागज़ पर जो भी लिखा है उसे स्कैन कर लीजिये और थोड़ी देर में लिखे हुए टेक्स्ट को आसानी से एडिट किया जा सकता है.
उसके बाद स्मार्टफोन को इस्तेमाल करके ही उसका प्रिंट देना भी बहुत आसान है अगर किसी को वो कागज़ हाथ में देना है.
गूगल कीप स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट घड़ी और कंप्यूटर पर भी काम करता है. और एक बार नोट बना लिया तो वो किसी डिवाइस पर भी चेक किया जा सकता है. एंड्राइड प्ले स्टोर पर इसे 5 करोड़ से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है.

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
जगदीश चतुर्वेदीः 18 मशीनें आविष्कार करने वाला भारतीय डॉक्टर 1,559 7
'भारतीय एशिया के सबसे बड़े भुलक्कड़, कैब में टीवी तक भूल जाते हैं लोग' 950 7
इस ग्रह पर मिला पानी, जीवन भी मिलेगा? 1,711 6
जब पृथ्वी पर अधिकतर प्रजातियां नष्ट हो गईं... 4,702 6
नदी में बसे सहस्त्रलिंगो का रहस्य 5,048 6
जीमेल ने शुरू की ब्लॉक व अनसब्सक्राइब सेवा 4,086 6
फेसबुक के लिए फ्री इंटरनेट ऐप लाया रिलायंस 3,079 6
क्या शुक्र ग्रह में कभी इंसान रहते थे ? जानिए शुक्र ग्रह के इतिहास को 2,571 6
बढती ऊम्र की महिलाएं क्यों भाती है पुरूषों को- कारण 3,506 6
क्या हुवा जब Nasa ने एक बंदर को Space मे भेजा ? 1,740 6
नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाले सभी लोग एलियन्स के वंशज है? 4,578 6
अब आसान नहीं झूठ बोलना ! 1,822 6
व्हाट्सऐप बना सिर दर्द मोबाइल कंपनियों के लिए 4,192 2
रक्तचाप को संतुलित रखने में शिक्षा की भूमिका अहम है. 921 2
मंगल ग्रह पर बहते पानी के सबूत: नासा 4,692 2
यदि आपका ब्लड ग्रुप नेगेटिव है, तो .... 5,099 2
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,039 2
नशा किया तो स्टार्ट नहीं होगी कार 3,519 2
रोबोट निष्क्रिय करता है बम को 5,451 2
क्या एलीयन पृथ्वी पर आते है? 7,060 2
बिना इंटरनेट यूट्यूब वीडियो ऑफलाइन देखे 5,280 2
ज़्यादा सफ़ाई हो सकता है ख़तरनाक? 3,387 2
चिप्स खाकर युवा ने गंवाई आंखों की रोशनी 1,296 1
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,409 1
बिना ऑक्सीजन के जीने वाले जीव 1,259 1