'अलग-अलग सोएं खुश रहें'

'अलग-अलग सोएं खुश रहें'

अगर आपको अपने स्वास्थ्य और दांपत्य संबंधों को बेहतर रखना है तो अलग अलग सोने पर विचार करें.

विशेषज्ञों का कहना है कि एक ही बिस्तर पर सोने से पति पत्नी के बीच कई मामलों मसलन खर्राटे लेने और रज़ाई-तकिए को लेकर विवाद हो सकते हैं और इससे नींद खराब हो सकती है.

ब्रिटेन में नींद के मामलों के विशेषज्ञ डॉक्टर नील डॉक्टर स्टैनली बताते हैं कि एक ही बिस्तर पर सोने से दंपत्तियों को कई प्रकार की मुश्किलें हो सकती हैं.

एक अध्ययन से पता चला कि एक पलंग पर साथ सोने वाले दम्पत्तियों को औसतन नींद से जुड़ी 50 प्रतिशत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा.

औद्योगिक क्रांति से शुरुआत

लोगों को ऐसा लगता है कि वो तभी अच्छे से सोते हैं जब वो अपने पार्टनर के साथ हैं लेकिन साक्ष्य इसके उलट दर्शाते हैं

राबर्ट मीडोस, समाज शास्त्री

डॉक्टर स्टैनली अपनी पत्नी से अलग सोते हैं और उनका कहना है कि यदि इतिहास को देखें तो हमें इस तरह बनाया ही नहीं गया है कि हम एक पलंग पर साथ हों.

उनका कहना है कि एक ही बिस्तर पर सोने की परंपरा की शुरुआत औद्योगिक क्रांति के बाद शुरु हुई जब लोग भीड़ भाड़ वाले शहरों में रहने लगे और जगह की कमी होने लगी.

डॉक्टर स्टैनली के अनुसार विक्टोरिया काल में विवाहित जोड़ों का अलग अलग सोना आम बात थी. प्राचीन रोमन काल में शादी का बिस्तर मिलन के लिए था सोने के लिए नहीं.

डॉक्टर स्टैनली कहते हैं, "बात ये है कि आप किस तरह खुश रहते हैं. अगर आप अपनी पत्नी के साथ एक बिस्तर पर सोते हैं और दोनों को अच्छी नींद आती है तो ठीक है लेकिन कुछ नया करने से डरें नहीं."

वो कहते हैं कि जीवन की कई बीमारियों मसलन डिप्रेशन, दिल की बीमारी, लीवर की परेशानी, ट्रैफिक और औद्योगिक दुर्घटनाएं का संबंध कम नींद के साथ होता है लेकिन नींद को स्वास्थ्य के एक महत्वपूर्ण पहलू के रुप में नहीं देखा जाता.

यूनिवर्सिटी ऑफ सर्रे में समाज शास्त्री डॉक्टर राबर्ट मीडोस कहते हैं, "लोगों को ऐसा लगता है कि वो तभी अच्छे से सोते हैं जब वो अपने पार्टनर के साथ हैं लेकिन साक्ष्य इसके उलट दर्शाते हैं."

 
Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
पीरियड्स में महिलाओं का दिमाग तेज़ हो जाता है? 1,522 3
भारत का अभियान : चंद्रयान-2 चला चाँद की ओर 2,430 3
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,789 3
ब्रिटेन में पलकों का प्रत्यारोपण 1,778 2
सबसे कारगर दवा पर भी भारी मच्छर 2,199 2
विक्रम साराभाई: जिन्होंने भारत को अंतरिक्ष में पहुंचाया 1,616 2
इंटरनेट की जान कहाँ बसती है? 12,101 2
'भारतीय पेंट्स हैं ख़तरनाक' 1,847 2
आकार में है सफलता की कुंजी 1,883 2
नासा ने बनाया नया अंतरिक्ष इंजन 3,471 2
आपके घर में ये स्मेल आती हैं तो सतर्क हो जाएं 1,538 2
स्मार्टफोन, टैबलेट को बनाएं अपना दफ़्तर 4,125 2
विज्ञान के क्षेत्र 9,156 2
वाई-फाई के माध्यम से लोगों की सटीक गिनती 3,258 2
LG वॉलपेपर टीवी जिसे आप दीवार पर चिपका सकेंगे 8,262 2
गोली खाइए, और शुक्राणुओं को 'नजरबंद' कीजिए 1,345 2
टिकटॉक वाली कंपनी जल्दी बनाएगी स्मार्टफोन 1,202 2
अल्ज़ाइमर की नई दवा को कंपनी ने क्यों छिपाए रखा? 1,244 2
चिकनगुनिया वाले मच्छर की कहानी 3,755 2
गैलेक्सी के रंगों में छिपा है उसकी उत्पत्ति का रहस्य 3,611 2
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,354 1
सोलो: लद्दाख का वह पौधा जिसे मोदी ने बताया संजीवनी बूटी 2,858 1
अब फेसबुक फ्रेंड्स दिलाएंगे लोन 2,841 1
TRAI ने लगाई फ्री बेसिक्स पर फेसबुक को लताड़ 2,697 1
ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता 1,356 1