फरवरी 2018 के बाद सरकार बंद करेगी ये सिमकार्ड

फरवरी 2018 के बाद सरकार बंद करेगी ये सिमकार्ड

सरकार ने फर्जी सिमकार्ड के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। इस आदेश के मुताबिक, फरवरी 2018 के बाद वो सभी सिम कार्ड्स जो आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं, बंद हो जाएंगे। बता दें कि इस साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने सिम कार्ड होल्डर्स को सिम को आधार से लिंक कराने का आदेश जारी किया था। अब इस आदेश के एक साल बाद आधार से वैरिफाई नहीं किए गए सिम को बंद हो जाएंगे।

सोर्स की मानें तो, बॉयोमीट्रिक्स डिटेल को मोबाइल ऑपरेटरों स्टोर नहीं कर सकते हैं और न ही इनके जरिए किसी भी यूजर के व्यक्तिगत डेटा तक पहुंचा जा सकता है। यूजर्स के आधार कार्ड बायोमेट्रिक्स डिटेल को दूरसंचार कंपनी द्वारा एन्क्रिप्ट कर उसी समय यूआईडीएआई को भेजा जाएगा।

सरकार बता चुकी है कि बायोमेट्रिक्स डिटेल को स्टोर करना अपराध है। अगर कोई टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर बायोमेट्रिक्स डिटेल को स्टॉक करता है या ऐसा करता पाया जाता है, तो उसे आधार अधिनियम 2016 के अंतर्गत तीन साल तक की सजा दी जा सकती है।

बता दें कि इसी साल फरवरी में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि एक साल के अंदर प्री-पेड टेलीकॉम सर्विस यूजर्स वैरिफिकेशन के लिए प्रभावी तंत्र होगा, जो कुल उपभोक्ताओं के 90 प्रतिशत हैं। बता दें कि आधार वैरिफिकेशन पर कोर्ट का कहना है कि ये काम जितनी जल्दी हो सके, यूजर्स निबटा लें। इसके बाद मोबाइल कनेक्शन को फर्जी मानते हुए उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा।

 

 

 

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
हिमालय में आ सकता है एम 8 तीव्रता का भूकंप 3,876 4
4जी की 10 बातें जो आपको जाननी चाहिए 3,552 4
भूकंप और सुनामी की चेतावनी देने वाला नया उपकरण 4,352 3
गर्मी बढ़ने का एक कारण, ठंडक देने वाले एयर कंडिशनर 1,425 3
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,927 3
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,466 2
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,676 2
सबसे ज़हरीला सांप, बिच्छू या घोंघा? 4,322 2
पृथ्वी के थे दो चांद 9,353 2
ब्रिटेन में पलकों का प्रत्यारोपण 1,838 2
महिला के आकार की बनावट वाले इस फूल की वास्तविकता? 4,232 2
महिला नागा साधुओं से जुड़ी ये रोचक बातें 10,360 2
अगर हम सब दिमाग़ बढ़ाने वाली गोली लेने लगें तो क्या होगा? 1,504 2
नगालैंड में सिर काटने वाला क़बीला 1,203 2
कार्बन डाईऑक्साइड ऊर्जा का स्रोत हो सकता है 4,162 2
अब 'भेजा-टू-भेजा' भेज सकेंगे ईमेल! 1,233 2
हिंदी सिनेमा की सशक्त महिलाएं 3,682 2
नदी में बसे सहस्त्रलिंगो का रहस्य 5,133 2
सक्रिय ज्वालामुखी की हैरतअंगेज़ तस्वीरें 4,961 2
फेसबुक के लिए फ्री इंटरनेट ऐप लाया रिलायंस 3,157 2
#Chandrayaan2: चांद पर जब चंद्रयान-2 उतरेगा तो क्या होगा 1,568 2
अरबों किलोमीटर का सफ़र संभव 6,160 2
800 साल पुराना मोबाइल फोन पाया गया! 6,387 2
शुक्राणु उत्पादन की दर क्या है? 1,796 2
आधे मस्तिष्क से भी इन्सान रह सकते हैं ज़िंदा ! 3,812 2