संपर्क : 7454046894
फेसबुक पर लागू हुए अब ये कड़े नियम
फेसबुक पर लागू हुए अब ये कड़े नियम, खो सकते हैं अपनी प्रोफाइल … पढ़े पूरी खबर
अब तक तो केवल देश को ही शांतिप्रिय बनाने की कोशिश की जा रही थी पर अब शांति का ये सन्देश सोशल नेटवर्किंग तक भी पहुँच गया है ! जी हा गौरतलब है कि अब आपको फेसबुक और यू ट्यूब कही पर भी कोई भड़काऊ पोस्ट देखने को नहीं मिलेगी ! फिर चाहे वो किसी राजनीती मुद्दे को लेकर हो या फिर किसी राजनेता के बारे में सब पर एक तरह से बैन लगा दिया गया है !
ऐसा माना जा रहा है कि अगर कही भी ऐसे पोस्ट दिखे जो आपत्तिजनक या भड़काऊ हो उन्हें तुरंत ब्लॉक कर दिया जायेगा ! जी हा कंपनी ने ऐसे कंटेंट को हटाने हेतु एक ऐसा ऑटोमैटिक ब्लॉकिंग सिस्टम तैयार किया है जिससे ये सब पूरी तरह से सोशल नेटवर्किंग से गायब हो जायेगा ! इतना ही नहीं इसके आपके फेसबुक अकाउंट्स पर भी खतरा मंडरा सकता है ! वो इसलिए क्यूकि ये सिस्टम उन अकाउंट्स को ब्लॉक और डिसेबल कर देगी जिसके द्वारा ये पोस्ट की जाएगी या कही भी शेयर की जाएगी साथ ही इन सबकी चपेट में यू ट्यूब भी आ चुका है !
मतलब अब सोशल नेटवर्किंग पर पाबन्दी शुरू हो गयी है ! शायद सोशल नेटवर्किंग कंपनियों को भी ऐसा लगा होगा कि लोग फेसबुक और यू ट्यूब का गलत इस्तेमाल कर रहे है ! जिसके चलते उन्होंने ऐसा फैसला लिया ! अब देखते है कि इस सिस्टम के बाद सोशल मीडिया में कितना चेंज आता है क्यूकि इसी से तो चटपटी ख़बरें चलती है ! अब जब इसी पर इतनी बड़ी पाबंदी लग जाएगी तो सोशल नेटवर्किंग के सहारे जीने वालों का क्या होगा ? वैसे इसके इलावा अगर किसी ने उस पोस्ट को रीपोस्ट भी किया तो उसको भी ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया जायेगा !
अब बताइए अगर सोशल नेटवर्क पर इतने नियम लागू होंगे तो बेचारी फेसबुक की जनता कहा जाएगी ! बरहलाल ये देखना दिलचस्प होगा कि इस नियम के साथ फेसबुक नेटवर्किंग कितनी कामयाब रहती है ! और यू ट्यूब देखने वालों की संख्या कितनी कम होती है !