संपर्क : 7454046894
5-इन-1 ट्रांसफॉर्मर बुक

ऐसस ने '5-इन-1 ट्रांसफॉर्मर बुक 5' नामक कनवर्टिबल डिवाइस लांच किया है। कंपनी का दावा है कि इससे स्मार्टफोन, लैपटॉप व टैबलेट की तरह काम लिया जा सकता है। साथ ही इसे एंड्रॉयड या विंडोज, किसी भी प्लेटफॉर्म पर चलाया जा सकता है।
कंपनी का कहना है कि यह विश्व का पहला 5 मोड कनवर्टिबल डिवाइस है। स्मार्टफोन के लिए इसमें 5 इंच का डिस्प्ले, इंटेल एटम क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2500 एमएएच बैटरी, 2 जीबी रैम, 8 एमपी रियर कैमरा, 2 एमपी फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टैबलेट और लैपटॉप के तौर पर इसे चलाने के लिए एंड्रॉयड और विंडोज 8.1, दोनों ओएस का ऑप्शन दिया गया है। यूजर दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर एक-साथ या किसी एक पर भी डिवाइस को चला सकता है।
इसमें टैबलेट के लिए 12.5 इंच की स्क्रीन, 4 जीबी रैम, इंटेल कोर प्रोसेसर, 128 जीबी एसएसडी, फुल क्वेर्टी कीबोर्ड, टचपैड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत का खुलासा नहीं किया है।