भूकंप और सुनामी की चेतावनी देने वाला नया उपकरण

भूकंप और सुनामी की चेतावनी देने वाला नया उपकरण

वैज्ञानिकों ने भूकंप या सुनामी के खतरे की पहले से चेतावनी देने वाला एक उपकरण तैयार किया है जिसका नाम "द ब्रिंको" रखा गया है। इसकी सुविधा मोबाइल एप के रूप में भी उपलब्ध है।

खास बात यह है कि द ब्रिंको अंतरराष्ट्रीय सीस्मिक नेटवर्क से जुड़ा होता है और क्षेत्र में भूकंप या सुनामी का खतरा होने पर यह बोलकर, फ्लैश लाइट और अलार्म के जरिये चेतावनी देता है।

धातु निर्मित सिलेंडरनुमा इस उपकरण में प्राकृतिक आपदाओं को मापने वाला मॉनीटरिग सिस्टम लगा होता है। भूकंप की चेतावनी यह पांच-दस या तीस मिनट पहले देता है, लेकिन सुनामी के बारे में घंटों पहले चेतावनी देता है।

सुनामी के मामले में पहली लहर के बाद दूसरी और ज्यादा खतरनाक लहर की चेतावनी भी इस पर आती है। भूकंप की तीव्रता के अनुसार इसमें लाइट जलती है और नुकसान की आशंका का भी पता चलता है।

इससे जुड़े मोबाइल एप में यूजर्स को उनके फोन पर एलर्ट मिल सकेगा। विशेषज्ञों के अनुसार प्रत्येक ब्रिंको एक सीस्मोग्राफ होता है।

यह उपकरण भूकंप की तीव्रता का डाटा इकट्ठा करके स्थानीय और राष्ट्रीय सीस्मिक और ब्रिंको केंद्रों पर भेजता है। विशेषज्ञों के अनुसार जितने ब्रिंको इस्तेमाल होंगे, इसका नेटवर्क उतना ही शक्तिशाली बनेगा।

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
जगदीश चतुर्वेदीः 18 मशीनें आविष्कार करने वाला भारतीय डॉक्टर 1,559 7
'भारतीय एशिया के सबसे बड़े भुलक्कड़, कैब में टीवी तक भूल जाते हैं लोग' 950 7
इस ग्रह पर मिला पानी, जीवन भी मिलेगा? 1,711 6
जब पृथ्वी पर अधिकतर प्रजातियां नष्ट हो गईं... 4,702 6
नदी में बसे सहस्त्रलिंगो का रहस्य 5,048 6
जीमेल ने शुरू की ब्लॉक व अनसब्सक्राइब सेवा 4,086 6
फेसबुक के लिए फ्री इंटरनेट ऐप लाया रिलायंस 3,079 6
क्या शुक्र ग्रह में कभी इंसान रहते थे ? जानिए शुक्र ग्रह के इतिहास को 2,571 6
बढती ऊम्र की महिलाएं क्यों भाती है पुरूषों को- कारण 3,506 6
क्या हुवा जब Nasa ने एक बंदर को Space मे भेजा ? 1,740 6
नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाले सभी लोग एलियन्स के वंशज है? 4,578 6
अब आसान नहीं झूठ बोलना ! 1,822 6
व्हाट्सऐप बना सिर दर्द मोबाइल कंपनियों के लिए 4,192 2
रक्तचाप को संतुलित रखने में शिक्षा की भूमिका अहम है. 921 2
स्मार्टफ़ोन है तो लिखने की ज़रुरत नहीं 3,931 2
मंगल ग्रह पर बहते पानी के सबूत: नासा 4,692 2
यदि आपका ब्लड ग्रुप नेगेटिव है, तो .... 5,099 2
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,039 2
नशा किया तो स्टार्ट नहीं होगी कार 3,519 2
कैसा है बिना बैटरी वाला कैमरा जाने यहां 4,139 2
रोबोट निष्क्रिय करता है बम को 5,451 2
क्या एलीयन पृथ्वी पर आते है? 7,060 2
बिना इंटरनेट यूट्यूब वीडियो ऑफलाइन देखे 5,280 2
ज़्यादा सफ़ाई हो सकता है ख़तरनाक? 3,387 2
चिप्स खाकर युवा ने गंवाई आंखों की रोशनी 1,296 1