स्मार्टफोन के लिए एन्क्रिप्शन क्यों ज़रूरी है

स्मार्टफोन के लिए एन्क्रिप्शन क्यों ज़रूरी  है

स्मार्टफोन के लिए एन्क्रिप्शन क्यों ज़रूरी  है 
स्मार्टफ़ोन पर रहने वाला डेटा किसी के लिए भी बेशकीमती होता है. फेसबुक पर सभी की पर्सनल जानकारी, बैंक और खरीदारी के बारे में एसएमएस और न जाने कितनी तरह की और जानकारी मैसेज में छुपी होते हैं. इसीलिए सभी स्मार्टफ़ोन पर डेटा को एन्क्रिप्ट किया जा सकता है.
किसी भी हैकर के लिए आपके बारे में जानकारी इकठ्ठा करना पहला कदम होता है. इसमें आपका नाम, जन्म की तारीख, ईमेल, दोस्त और सहकर्मियों के बारे में जानकारी होती है. ये कभी कभी बड़े आसानी से मिल जाती है.
इतनी जानकारी के बाद किसी का एक फेक प्रोफाइल बनाना बहुत आसान है. इसीलिए स्मार्टफ़ोन पर डेटा को एन्क्रिप्ट करना किसी से जानकारी छुपाने की बात नहीं है. लेकिन ये सुरक्षा और उससे जुड़ी आदत की बात है.
अब ये बात कई बार साबित हो चुकी है कि फैक्ट्री रिसेट करने के बाद भी डेटा को किसी भी स्टोरेज डिवाइस से निकाला जा सकता है. अगर किसी को आपके बारे में जानकारी इकठ्ठा करनी है तो ऐसे डिवाइस से भी उसे ये जानकारी मिल सकती है. लेकिन एन्क्रिप्ट किए हुए स्मार्टफ़ोन से ये जानकारी निकालने के लिए उसे पासवर्ड चाहिए और ये करना बहुत मुश्किल है.
अपने फ़ोटो को सुरक्षित रख कर अपने आप को ही नहीं पर आपके दोस्तों को भी ऐसे हैकर की नज़रों से आप सुरक्षित रख सकते हैं. फोटो अगर एन्क्रिप्ट नहीं किए हुए हों तो हैकरों के हाथ लग कर ये बेशकीमती होते हैं. तरह-तरह के ऐप इस्तेमाल करके आप फ़ोटो तो शेयर कर सकते हैं. लेकिन उन्हें स्मार्टफ़ोन, टैबलेट जैसे डिवाइस पर सुरक्षित रखने के लिए एन्क्रिप्शन सबसे आसान तरीक़ा है.
कुछ ऐसे ऐप भी डाउनलोड किए जा सकते हैं, जो फोटो एक्सेस करने के पहले एक पिन मांगे हैं. किसी भी ग़लत हाथ में अगर आपका स्मार्टफ़ोन पड़ जाए तो सुरक्षा के लिहाज़ से ये आपके और आपके परिवार के लिए बहुत बढ़िया हो सकता है.

 

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
आपको डेंटिस्‍ट की जरूरत नहीं पड़ेगी 3,784 2
नन्हे दिल बचाएंगे लाइलाज बीमारी से 1,805 2
नेटवर्क स्पीड जाँचिए और शिकायत करिए 4,654 2
फ़ाइजर की नज़र भारतीय कंपनी पर 1,067 2
क्या दरियाई घोड़ा मांसाहारी है? 6,063 2
नया गूगल ग्‍लास : बिना कांच के 5,386 2
पेट के बल सोने के नुकसान गर्दन दर्द होना 675 2
कुछ लोग लेफ़्ट हैंड से क्यों लिखते हैं? 1,122 2
सोनी का नया एलईडी बल्‍ब ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के साथ 3,978 1
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,353 1
सोलो: लद्दाख का वह पौधा जिसे मोदी ने बताया संजीवनी बूटी 2,851 1
भरी महफ़िल में बोलने से डरते हैं, तो पढ़िए 3,447 1
रिकॉर्ड तोड़ेगा इसरो स्वयं का ,एक साथ भेजेगा 20 उपग्रह 3,414 1
ट्रांस लूनर इंजेक्शन: वो धक्का, जिससे चांद पहुंचेगा चंद्रयान-2 1,980 1
पिन, की बेस्ड डिवाइस असुरक्षित 3,492 1
TRAI ने कहा, फोन की घंटी कितनी देर बजे, इसपर फैसला होना चाहिए 1,457 1
महिला के आकार की बनावट वाले इस फूल की वास्तविकता? 4,205 1
अब आपके स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीन खुद हो जाएगी ठीक! 3,973 1
भारत में मिला घोंसले बनाने वाला मेंढक 1,981 1
महिला नागा साधुओं से जुड़ी ये रोचक बातें 10,163 1
महाभारत के अनसुलझे रहस्य 13,355 1
वेबसाइट पर कैमरे से लॉग इन करें 2,749 1
गुदगुदी करने पर आदमी की तरह क्यों हंसते हैं चिम्पैंज़ी? 2,048 1
अंतिम समय में चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग टालने के पीछे ये है कारण 2,146 1
अरबों किलोमीटर का सफ़र संभव 6,088 1