स्मार्टफोन के लिए एन्क्रिप्शन क्यों ज़रूरी है

स्मार्टफोन के लिए एन्क्रिप्शन क्यों ज़रूरी  है

स्मार्टफोन के लिए एन्क्रिप्शन क्यों ज़रूरी  है 
स्मार्टफ़ोन पर रहने वाला डेटा किसी के लिए भी बेशकीमती होता है. फेसबुक पर सभी की पर्सनल जानकारी, बैंक और खरीदारी के बारे में एसएमएस और न जाने कितनी तरह की और जानकारी मैसेज में छुपी होते हैं. इसीलिए सभी स्मार्टफ़ोन पर डेटा को एन्क्रिप्ट किया जा सकता है.
किसी भी हैकर के लिए आपके बारे में जानकारी इकठ्ठा करना पहला कदम होता है. इसमें आपका नाम, जन्म की तारीख, ईमेल, दोस्त और सहकर्मियों के बारे में जानकारी होती है. ये कभी कभी बड़े आसानी से मिल जाती है.
इतनी जानकारी के बाद किसी का एक फेक प्रोफाइल बनाना बहुत आसान है. इसीलिए स्मार्टफ़ोन पर डेटा को एन्क्रिप्ट करना किसी से जानकारी छुपाने की बात नहीं है. लेकिन ये सुरक्षा और उससे जुड़ी आदत की बात है.
अब ये बात कई बार साबित हो चुकी है कि फैक्ट्री रिसेट करने के बाद भी डेटा को किसी भी स्टोरेज डिवाइस से निकाला जा सकता है. अगर किसी को आपके बारे में जानकारी इकठ्ठा करनी है तो ऐसे डिवाइस से भी उसे ये जानकारी मिल सकती है. लेकिन एन्क्रिप्ट किए हुए स्मार्टफ़ोन से ये जानकारी निकालने के लिए उसे पासवर्ड चाहिए और ये करना बहुत मुश्किल है.
अपने फ़ोटो को सुरक्षित रख कर अपने आप को ही नहीं पर आपके दोस्तों को भी ऐसे हैकर की नज़रों से आप सुरक्षित रख सकते हैं. फोटो अगर एन्क्रिप्ट नहीं किए हुए हों तो हैकरों के हाथ लग कर ये बेशकीमती होते हैं. तरह-तरह के ऐप इस्तेमाल करके आप फ़ोटो तो शेयर कर सकते हैं. लेकिन उन्हें स्मार्टफ़ोन, टैबलेट जैसे डिवाइस पर सुरक्षित रखने के लिए एन्क्रिप्शन सबसे आसान तरीक़ा है.
कुछ ऐसे ऐप भी डाउनलोड किए जा सकते हैं, जो फोटो एक्सेस करने के पहले एक पिन मांगे हैं. किसी भी ग़लत हाथ में अगर आपका स्मार्टफ़ोन पड़ जाए तो सुरक्षा के लिहाज़ से ये आपके और आपके परिवार के लिए बहुत बढ़िया हो सकता है.

 

Vote: 
No votes yet

विज्ञान एवं तकनीकी

विज्ञान एवं तकनीकी Total views Views today
4जी की 10 बातें जो आपको जाननी चाहिए 3,553 5
हिमालय में आ सकता है एम 8 तीव्रता का भूकंप 3,876 4
चंद्रयान के बारे में ये सब आपको कहीं भी नहीं पता चलेगा, पढ़ लो. 2,928 4
पृथ्वी के थे दो चांद 9,354 3
भूकंप और सुनामी की चेतावनी देने वाला नया उपकरण 4,352 3
अब 'भेजा-टू-भेजा' भेज सकेंगे ईमेल! 1,234 3
नदी में बसे सहस्त्रलिंगो का रहस्य 5,134 3
गर्मी बढ़ने का एक कारण, ठंडक देने वाले एयर कंडिशनर 1,425 3
दिल को बीमार करने वाला ख़तरनाक जीन 1,605 3
3 सूर्योदय, सूर्यास्त वाले बड़े ग्रहो की खोज 5,091 3
बारिश के लिए है आपका स्मार्टफोन? 3,975 2
'महिलाओं के लिए वायग्रा' को मंज़ूरी 1,466 2
कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया 31,403 2
डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना 1,676 2
सबसे ज़हरीला सांप, बिच्छू या घोंघा? 4,322 2
नन्हे दिल बचाएंगे लाइलाज बीमारी से 1,842 2
ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता 1,398 2
ब्रिटेन में पलकों का प्रत्यारोपण 1,838 2
दक्षिण अफ़्रीका: मानव जैसी प्रजाति की खोज 4,636 2
महिला के आकार की बनावट वाले इस फूल की वास्तविकता? 4,232 2
क्या इंसान सोचने से ज़्यादा हंसता है? 2,382 2
अगर हम सब दिमाग़ बढ़ाने वाली गोली लेने लगें तो क्या होगा? 1,504 2
इंटरनेट की जान कहाँ बसती है? 12,125 2
महिला नागा साधुओं से जुड़ी ये रोचक बातें 10,360 2
नगालैंड में सिर काटने वाला क़बीला 1,203 2