संपर्क : 7454046894
फ़ाइजर की नज़र भारतीय कंपनी पर
दुनिया की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में से एक फ़ाइजर ने भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने के प्रयास तेज़ करने के संकेत दिए हैं.
कंपनी बिक्री के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी दवा कंपनी है लेकिन भारतीय बाज़ार में इसका स्थान काफी पीछे है.
फ़ाइजर के दक्षिण एशिया विभाग के चेयरमैन गैरी बकार्रो ने हरियाणा के करनाल में कहा कि उनका पहला लक्ष्य भारतीय बाज़ार में कारोबार कर रही पाँच बड़ी दवा कंपनियों में शुमार होना है.
उन्होंने कहा, "ऐसी संभावना है कि अगले दे वर्षों में दवा के विश्व बाज़ार में भारत तीसरे स्थान पर होगा. हमारी रणनीति यहां के बाज़ार में आगे निकलने का है."
बकार्रो का कहना है कि उनकी कंपनी भारत में प्रसार के लिए किसी अन्य कंपनी के साथ रणनीतिक साझीदारी पर भी विचार कर रही है.
हालांकि उन्होंने किसी कंपनी का नाम नहीं लिया.
भारत में दवा बाज़ार का आकार लगभग एक लाख करोड़ रूपए का है और सिप्ला, रैनबैक्सी और जीएसके अग्रणी खिलाड़ी हैं.